ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : 'कराची...' लिखे बोरे के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन की खेप जब्त (samba arms recovered) की गई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से कराची फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड (karachi fertilizers company limited) लिखी बोरी जब्त की है.

samba arms recovered
सांबा में हथियारों की खेप बरामद
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:40 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों और मादक पदार्थ की खेप जब्त (Arms consignment seized in samba) की गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास सरकंडा (जंगली घास) में छिपे एक सफेद रंग के बोरे में मिली.

अधिकारियों ने बताया कि बोरे से पांच मैगजीन, तीन एके राइफल, सात गोलियों के साथ चार पिस्तौल, पांच पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद मिला (weapons and heroine seized in samba) है. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बल ने बोरे को देखा, जिस पर 'कराची फर्टिलाइजर्स कम्पनी लिमिटेड' (karachi fertilizers company limited) लिखा था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में ना'पाक' हरकत, बीएसएफ ने जब्त किए हथियार

अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों तथा मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था.

(एजेंसी इनपुट)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों और मादक पदार्थ की खेप जब्त (Arms consignment seized in samba) की गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास सरकंडा (जंगली घास) में छिपे एक सफेद रंग के बोरे में मिली.

अधिकारियों ने बताया कि बोरे से पांच मैगजीन, तीन एके राइफल, सात गोलियों के साथ चार पिस्तौल, पांच पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद मिला (weapons and heroine seized in samba) है. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बल ने बोरे को देखा, जिस पर 'कराची फर्टिलाइजर्स कम्पनी लिमिटेड' (karachi fertilizers company limited) लिखा था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में ना'पाक' हरकत, बीएसएफ ने जब्त किए हथियार

अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों तथा मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.