ETV Bharat / bharat

BSF Seizes Heroin : पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराए हेरोइन के 4 पैकेट्स, बीएसएफ ने किया जब्त, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - जोधपुर में बीएसएफ ने 10 किलो हेरोइन किया जब्त

पाकिस्तान में स्थित तस्करों ने गुरुवार देर रात ड्रोन के जरिए 53 करोड़ रुपए की हेरोइन की खेप भारत में भेजी. हालांकि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. उसके बाद इलाके में सघन अभियान चलाया जिसमें 3 पैकेट रात में ही बरामद किए और चौथा पैकेट आज सुबह बरामद किया है.

BSF seizes 4 packets containing heroin
बीएसएफ ने ड्रोन से गिराई 53 करोड़ की हेरोइन की बरामद
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 12:40 PM IST

जोधपुर. पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा पर हेरोइन की तस्करी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. गुरुवार देर रात को श्रीकरणपुर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आया. जिसने सीमा पर पेकेट्स गिराए. हालांकि सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. उसके बाद जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की.

फायरिंग के बाद सीमा से सटे इलाके की सघन जांच शुरू की. जिसमें इलाके से पीली टेप से लिपटे 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन के बरामद किए गए. आज सुबह दोबारा इलाके की विस्तृत तलाशी के दौरान 1 पैकेट और मिला. जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन के तहत कुल 4 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन की बरामद की गई. जिसकी वजन 10 किलो 850 ग्राम है. इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 53 करोड़ रुपए आंकी गयी है. सीमा सुरक्षा बल के अनुसार बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए संबंधित एजेंसी को सुपुर्द किया जाएगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी लगातार कोशिश करता रहता है लेकिन ये प्रयास विफल हो जाते हैं. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के सहारे एक निश्चित लोकेशन सेट कर हेरोइन के पैकेट फेंकते हैं जिसे भारतीय तस्कर डिलीवरी लेने के लिए आते हैं. फिलहाल इलाके के आसपास के गांवों में नाकाबंदी की गयी है ताकि इलाके में आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हो सके. साथ ही यदि और हेरोइन की खेप फेंकी गयी है तो उसे भी बरामद किया जा सके.

20 जुलाई को मार गिराया था ड्रोन : गत माह 19-20 जुलाई 2023 की रात को रायसिंहनगर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर जवानों ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की. उस फायरिंग में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. उसके अगले दिन सुबह इलाके की सघन जांच के दौरान इलाके से 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था.

पढ़ें बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

जोधपुर. पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा पर हेरोइन की तस्करी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. गुरुवार देर रात को श्रीकरणपुर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आया. जिसने सीमा पर पेकेट्स गिराए. हालांकि सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. उसके बाद जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की.

फायरिंग के बाद सीमा से सटे इलाके की सघन जांच शुरू की. जिसमें इलाके से पीली टेप से लिपटे 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन के बरामद किए गए. आज सुबह दोबारा इलाके की विस्तृत तलाशी के दौरान 1 पैकेट और मिला. जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन के तहत कुल 4 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन की बरामद की गई. जिसकी वजन 10 किलो 850 ग्राम है. इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 53 करोड़ रुपए आंकी गयी है. सीमा सुरक्षा बल के अनुसार बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए संबंधित एजेंसी को सुपुर्द किया जाएगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी लगातार कोशिश करता रहता है लेकिन ये प्रयास विफल हो जाते हैं. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के सहारे एक निश्चित लोकेशन सेट कर हेरोइन के पैकेट फेंकते हैं जिसे भारतीय तस्कर डिलीवरी लेने के लिए आते हैं. फिलहाल इलाके के आसपास के गांवों में नाकाबंदी की गयी है ताकि इलाके में आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हो सके. साथ ही यदि और हेरोइन की खेप फेंकी गयी है तो उसे भी बरामद किया जा सके.

20 जुलाई को मार गिराया था ड्रोन : गत माह 19-20 जुलाई 2023 की रात को रायसिंहनगर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर जवानों ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की. उस फायरिंग में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. उसके अगले दिन सुबह इलाके की सघन जांच के दौरान इलाके से 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था.

पढ़ें बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

Last Updated : Aug 4, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.