श्रीगंगानगर. राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर आ रहे एक ड्रोन को देखा. उसे देखते ही जवानों ने उस ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि पाकिस्तान ऐसी नापाक हरकत आए दिन करता रहता है. ऐसी ही हरकत सोमवार रात को श्रीगंगानगर जिले में स्थित भारत पाकिस्तान सीमा पर देखने को मिली है. बीएसएफ के जवानों ने बिना समय गंवाए फायरिंग करके वापस पाकिस्तान की तरफ खदेड़ दिया. इस घटना के बाद फिलहाल इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
श्रीगंगानगर एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि जिले के समजाकोठी पुलिस थाना क्षेत्र में त्रिशूल बीओपी पोस्ट के नजदीक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को बीती रात सरहद पार यानी पाकिस्तान की सीमा से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक ड्रोन पर जवानों ने 20 राउंड फायर किए. फायरिंग के बाद ड्रोन उनकी नजरों से ओझल हो गया. ड्रोन के ओझल होने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. आंशका है कि ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप फेंकी गई है.
हेरोइन की खेप का पता लगाने के लिए आसपास के गांवों और खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया. इसके साथ साथ इलाके में नाकाबंदी करके ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि इलाके में आए संदिग्ध लोगों की पहचान किया जा सके. बता दें कि ड्रोन की मूवमेंट के दौरान भारतीय तस्कर हेरोइन की खेप की डिलीवरी लेने के लिए बॉर्डर के आसपास के खेतों या इलाकों में पहुंचते हैं.
ड्रोन के जरिए होती है हेरोइन की तस्करी : पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन की मदद से हेरोइन की तस्करी भारत में करने की कोशिश करते रहते हैं. विदेशी ड्रोन में जीपीएस में एक लोकेशन सेट कर हेरोइन की खेप फेंकी जाती है. जिसे भारतीय तस्कर लेने के लिए आते हैं. पिछले कई महीनों में कई बार भारतीय सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे या तो मार गिराया या फिर पाकिस्तान की तरफ खदेड़ दिया है. इसके अलावे कई बार भारतीय तस्करों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है.