ETV Bharat / bharat

INDEPENDENCE DAY : बाड़मेर के मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर BSF ने पाक रेंजर्स को दी मिठाई - Rajasthan News

15 अगस्त के मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान को मिठाई भेंट की गई.

स्वतंत्रता दिवस:
स्वतंत्रता दिवस:
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 3:24 PM IST

बाड़मेर : 15 अगस्त के मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रेंजर्स को मिठाई भेंट की जा रही है ताकि दोनों देशों के रिश्तों में मिठास बरकरार रहे.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से लगती हुई सीमा मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ के अधिकारियों ने जीरो लाइन पर जाकर पाकिस्तानी रेंजर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई भेंट की. इसी तरीके से बाड़मेर जिले के कई अन्य सीमा चौकियों पर भी यही नजारा देखने को मिला. बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की ओर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई भेंट की गई थी.

हौसला न हारें किसान, सरकार और प्रशासन उनके साथ

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाड़मेर के लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि जल्द बारिश हो जाए ताकि यहां से किसानों की फसल बच जाए.

लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो भी यहां के लोगों को हौसला हारने की जरूरत नहीं है. राजस्थान की गहलोत सरकार और प्रशासन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गहलोत सरकार के मंत्री ने दावा किया है कि पिछले ढाई साल में बाड़मेर जिले में जमकर विकास हुआ है. प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने में यहां के लोगों ने नई मिसाल पेश की है. जिस तरीके से किसानों ने टिड्डी जैसी आपदा को खत्म करके देश ही नई दुनिया में एक नया मॉडल पेश किया है.

चौधरी ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि जल्द बारिश हो जाए लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो भी यहां के लोग अपना हौसला न खोए सरकार उनके साथ हर वक्त हर पल खड़ी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें

राजस्थान के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है लेकिन मारवाड़ के रेगिस्तान में बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं. किसानों को चिंता सता रही है कि वह अपना लोन कैसे चुकाएंगे ऐसे में मंत्री हरीश चौधरी के इस बयान से किसानों को राहत मिली है.

बाड़मेर : 15 अगस्त के मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रेंजर्स को मिठाई भेंट की जा रही है ताकि दोनों देशों के रिश्तों में मिठास बरकरार रहे.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से लगती हुई सीमा मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ के अधिकारियों ने जीरो लाइन पर जाकर पाकिस्तानी रेंजर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई भेंट की. इसी तरीके से बाड़मेर जिले के कई अन्य सीमा चौकियों पर भी यही नजारा देखने को मिला. बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की ओर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई भेंट की गई थी.

हौसला न हारें किसान, सरकार और प्रशासन उनके साथ

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाड़मेर के लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि जल्द बारिश हो जाए ताकि यहां से किसानों की फसल बच जाए.

लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो भी यहां के लोगों को हौसला हारने की जरूरत नहीं है. राजस्थान की गहलोत सरकार और प्रशासन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गहलोत सरकार के मंत्री ने दावा किया है कि पिछले ढाई साल में बाड़मेर जिले में जमकर विकास हुआ है. प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने में यहां के लोगों ने नई मिसाल पेश की है. जिस तरीके से किसानों ने टिड्डी जैसी आपदा को खत्म करके देश ही नई दुनिया में एक नया मॉडल पेश किया है.

चौधरी ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि जल्द बारिश हो जाए लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो भी यहां के लोग अपना हौसला न खोए सरकार उनके साथ हर वक्त हर पल खड़ी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें

राजस्थान के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है लेकिन मारवाड़ के रेगिस्तान में बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं. किसानों को चिंता सता रही है कि वह अपना लोन कैसे चुकाएंगे ऐसे में मंत्री हरीश चौधरी के इस बयान से किसानों को राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.