भोपाल : जहां एक ओर सैनिक देश की रक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करते थे वहीं मध्य प्रदेश के रीवा में एक बीएसएफ के जवान को अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को लेकर करीब 10 घंटों तक एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाना पड़ा . जवान ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसे सुनने के लिए कोई सामने नहीं आया. 10 घंटे बाद जब ईटीवी भारत की टीम की नजर रोते बिलखते बीएसएफ के जवान पर पड़ी, तो तत्काल अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की मदद से उनकी पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया .
कोरोना संक्रमित पत्नी को लेकर घंटों भटकता रहा BSF का जवान
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर संवेदनहीनता की तस्वीर नजर आई. रीवा के संजय गांधी अस्पताल से बीएसएफ का जवान अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को लेकर भटक रहा था. 10 घंटे तक वो एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटता रहा. किसी ने उसे सही रास्ता नहीं बताया.
पढ़ें : अस्पतालों में लूटखसोट! cash वाले आ जाओ, card वाले भाग जाओ
10 घण्टों तक भटकाते रहे निजी अस्पताल के डॉक्टर
बताया जा रहा है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स त्रिपुरा में तैनात सीधी जिले के रहने वाले विनोद तिवारी की पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए बीएसएफ का जवान रीवा आया. 10 घंटे तक वो भटकता रहा. सिस्टम से थक-हार कर परेशान जवान ने मीडिया के लोगों से मदद की गुहार लगाई. ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल प्रबंधन से बात की. इसके बाद जवान की पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.