कांकेर: बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं बढ़ गई है. अमित शाह के बस्तर दौरे के बाद नक्सली लगातार अपनी बौखलाहट जवानों पर निकाल रहे हैं. सोमवार को बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट के बाद आज कांकेर में भी आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. IED ब्लास्ट कोयलीबेड़ा के डूडा और चिलपरस कैंप के बीच कागबरस टेकरी के पास हुआ.
कांकेर में आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल: कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान सीओबी चिलपारा से लगभग ढाई किलोमीटर उत्तर और सीओबी धुट्टा से लगभग 1 किलोमीटर दक्षिण में नक्सलियों ने नाले में IED प्लांट कर रखा था. एरिया डोमिनेशन के दौरान जवान इसकी चपेट में आ गए. बीएसएफ कर्मी नंबर 11243512 सीटी सुशील कुमार के चेहरे और आंख पर चोट लगी है. नंबर 12061056 सीटी छोटूराम के दाहिने पैर और हाथ में चोट आई है. घायल जवानों का प्राथमिक इलाज कोयलीबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है.
CAF jawan Martyr बीजापुर में IED ब्लास्ट में सीएएफ जवान शहीद
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में CAF जवान हुआ था शहीद: सोमवार को बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के प्लांट किए IED की चपेट में आने से CAF का जवान शहीद हो गया. सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने जवान तीमनेर कैंप से निकले थे इसी दौरान एटेपाल कैंप से 1 किलोमीटर की दूरी पर टेकरी में IED ब्लास्ट हुआ. शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला था.
CRPF Raising Day नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम पड़ाव पर: अमित शाह