जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को मंगलवार रात घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सांबा सेक्टर में घुसपैठ का यह दूसरा मामला है.
अधिकारी ने बताया कि एक पाकिस्तानी नागरिक को अंधेरे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते देखा गया. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलियां चलाईं और एक गोली घुसपैठिए की पीठ में लगी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसका इलाज चल रहा है.
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घायल पाकिस्तानी नागरिक ने हमें बताया कि वह लाहौर से है. उसे चार गोलियां लगी हैं, हालत स्थिर है.
पुंछ में 11 हथगोले बरामद
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से मंगलवार को दो पिस्तौल और 11 हथगोले बरामद किए.