ETV Bharat / bharat

राजस्थान के श्रीगंगानगर में दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

राजस्थान के श्री गंगानगर में बीएसएफ जवानों ने अनूपगढ़ इलाके में एक ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग के बाद ड्रोन ने बेतरतीब ढंग से ड्रग्स की खेप को गिरा दिया और वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:31 PM IST

जयपुर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को पानी फेर दिया है. राजस्थान से लगी भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराए गए, जिसके जवाब में बीएसएफ ने गोलीबारी कर ड्रोन को खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के अलर्ट सैनिकों ने भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अनूपगढ़ में ड्रोन की भिनभिनाहट सुनी. इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की.

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद ड्रोन ने बेतरतीब ढंग से ड्रग्स की खेप को गिरा दिया और वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. घटना के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी लेने पर संदिग्ध नशीले पदार्थ, जिसे हेरोइन बताया जा रहा है, के 4 पैकेट बरामद हुए. इसका कुल बजन 3.70 किलोग्राम है. नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

घटना के बाद जवानों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराने के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.

(आईएएनएस)

जयपुर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को पानी फेर दिया है. राजस्थान से लगी भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराए गए, जिसके जवाब में बीएसएफ ने गोलीबारी कर ड्रोन को खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के अलर्ट सैनिकों ने भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अनूपगढ़ में ड्रोन की भिनभिनाहट सुनी. इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की.

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद ड्रोन ने बेतरतीब ढंग से ड्रग्स की खेप को गिरा दिया और वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. घटना के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी लेने पर संदिग्ध नशीले पदार्थ, जिसे हेरोइन बताया जा रहा है, के 4 पैकेट बरामद हुए. इसका कुल बजन 3.70 किलोग्राम है. नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

घटना के बाद जवानों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराने के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Oct 2, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.