ETV Bharat / bharat

गुजरात : रेगिस्तान में भटका पाकिस्तानी किशोर, पहुंचा कच्छ - पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ

पाकिस्तान का एक मालधारी किशोर भेड़-बकरी चराते हुए रेगिस्तान में भटक गया और गुजरात के कच्छ में आ गया. सीमा सुरक्षा बल ने युवक से प्रारंभिक पूछताछ कर उसे खावड़ा थाने को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

रेगिस्तान में भटका पाकिस्तानी किशोर, पहुंचा कच्छ
रेगिस्तान में भटका पाकिस्तानी किशोर, पहुंचा कच्छ
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:07 PM IST

कच्छ : पाकिस्तान का एक मालधारी किशोर भेड़-बकरी चराते हुए रेगिस्तान में भटक गया और गुजरात के कच्छ में आ गया. सीमा सुरक्षा बल ने युवक से प्रारंभिक पूछताछ कर उसे खावड़ा थाने को सौंप दिया है.

कच्छ की रेगिस्तानी सीमा के पास पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले का रहने वाला 15 वर्षीय अलीशेख अली नवाज आज सुबह भेड़-बकरी चराने के दौरान रेगिस्तान की सीमा के पार भटक गया और आज सुबह विगाकोट के पास सीमा स्तंभ संख्या 1099 पर पहुंच गया. बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से माचिस की डिब्बी के अलावा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. खावड़ा PSI जेपी सोढ़ा ने किशोरी को JIC भेजने का प्रस्ताव रखा है.

पढ़ें : पाक की नापाक करतूत आई सामने, बीकानेर में मिला संदिग्ध कबूतर

पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ में कई बार घुसपैठिए पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए और अवैध रूप से देश में घुसते हुए पकड़े गए हैं.

कच्छ : पाकिस्तान का एक मालधारी किशोर भेड़-बकरी चराते हुए रेगिस्तान में भटक गया और गुजरात के कच्छ में आ गया. सीमा सुरक्षा बल ने युवक से प्रारंभिक पूछताछ कर उसे खावड़ा थाने को सौंप दिया है.

कच्छ की रेगिस्तानी सीमा के पास पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले का रहने वाला 15 वर्षीय अलीशेख अली नवाज आज सुबह भेड़-बकरी चराने के दौरान रेगिस्तान की सीमा के पार भटक गया और आज सुबह विगाकोट के पास सीमा स्तंभ संख्या 1099 पर पहुंच गया. बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से माचिस की डिब्बी के अलावा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. खावड़ा PSI जेपी सोढ़ा ने किशोरी को JIC भेजने का प्रस्ताव रखा है.

पढ़ें : पाक की नापाक करतूत आई सामने, बीकानेर में मिला संदिग्ध कबूतर

पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ में कई बार घुसपैठिए पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए और अवैध रूप से देश में घुसते हुए पकड़े गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.