ETV Bharat / bharat

भाई ने किया बहन से छेड़छाड़ का विरोध, दबंगों ने रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा - brother was beaten for opposing molestation

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया. कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

छेड़छाड़ का विरोध करना भाई को पड़ा भारी
छेड़छाड़ का विरोध करना भाई को पड़ा भारी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:54 PM IST

मेरठ : जिले में एक किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके भाई को दबंगों ने अमानवीय ढंग से पीटा. दबंगई करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दबंगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. यहां मद्रासी लोगों की एक कॉलोनी है. यहां कुछ युवकों ने किशोरी से छेड़छाड़ कर दी. इस पर किशोरी के भाई ने दबंगों का विरोध किया.

यह बात दबंगों को नागवार गुजरी. इसके बाद युवती के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की. साथ ही विरोध करने वाले भाई को बुरी तरह पीटा गया. युवक को रस्सी से बांधकर जानवरों की तरह घसीटा.

पढ़ें- दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित

परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद लहूलुहान हालत में युवक थाने भी पहुंचा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. बुधवार को पीड़ित परिवार दबंगों की करतूत की शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने वारदात के कई वीडियो व फोटो दिखाए.

इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके अब कार्रवाई की जा रही है. मामले में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

मेरठ : जिले में एक किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके भाई को दबंगों ने अमानवीय ढंग से पीटा. दबंगई करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दबंगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. यहां मद्रासी लोगों की एक कॉलोनी है. यहां कुछ युवकों ने किशोरी से छेड़छाड़ कर दी. इस पर किशोरी के भाई ने दबंगों का विरोध किया.

यह बात दबंगों को नागवार गुजरी. इसके बाद युवती के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की. साथ ही विरोध करने वाले भाई को बुरी तरह पीटा गया. युवक को रस्सी से बांधकर जानवरों की तरह घसीटा.

पढ़ें- दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित

परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद लहूलुहान हालत में युवक थाने भी पहुंचा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. बुधवार को पीड़ित परिवार दबंगों की करतूत की शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने वारदात के कई वीडियो व फोटो दिखाए.

इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके अब कार्रवाई की जा रही है. मामले में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.