फिरोजाबाद : जिले में स्थित टूंडला में एक युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अपनी बहन से ही शादी कर ली. जांच में जब मामले का खुलासा हुआ तो अधिकारी भी सकते में आ गए. साथ ही युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अन्य जोड़ों की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही विवाह के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों से भी जवाब तलब किया गया है.
दरअसल टूंडला के खंड विकास कार्यालय परिसर में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में टूंडला नगर पालिका, टूंडला ब्लॉक और नारखी ब्लॉक के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े इत्यादी उपहार के रुप में दिए गए थे.
जब इस विवाह समारोह का वीडियो और फोटो इलाके के लोगों तक पहुंचा तो पता चला कि यहां भाई ने अपनी बहन से ही शादी कर ली थी. इस मामले में जांच के बाद समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक राजीव सिंह, कहा बेटी के जन्म से लेकर शादी तक की चिंता कर रही सरकार
खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.