सुरेंद्रनगर (गुजरात) : गुजरात के सुरेंद्रनगर के वस्तडी में 40 साल पुराना जर्जर पुल गिर गया. उस दौरान पुल से गुजर रहे एक ट्रक समेत दो बाइक पुल से नदी में गिर गईं. हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ट्रक पुल के ऊपर से गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. इससे ट्रक सीधे भोगावो नदी में जा गिरा. उसी समय दो बाइक भी पुल के ऊपर से जा रहीं थी, जिससे वो भी पुल से गिर गईं. इस वजह से बाइक सवार व ट्रक के गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. इसके बाद राहत और बचाव शुरू किया गया. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को घटना की जानकारी दिए जाने के साथ ही बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया था.
बताया जाता है यह मुख्य पुल 110 गांवों को जोड़ने का काम करता था. इस पुल के टूट जाने से अब इन सभी गांवों का संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि काफी समय से नए पुल बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा था लेकिन प्रशासन द्वारा केवल पुल की मरम्मत कर दी खानापूर्ति कर दी जा रही थी. लोगों का कहना था कि पुल की उचित मरम्मत नहीं किए जाने से वह टूटा है.
वहीं सुरेंद्रनगर के कलेक्टर केसी संपत ने बताया है कि यह पुल 40 साल पुराना है. यह पुल भारी वाहनों के लिए खतरे के समान था, फिर भी वाहन उस पुल से गुजर रहे थे जिसकी वजह से पुल टूटने की घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें - Mizoram Bridge Collapses Case : मिजोरम में पुल ढहने की जांच के लिए रेलवे ने 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया