चैन्नई : प्रदेश के मुथु मंडपम क्षेत्र के वेल्लोर निवासी भुवनेश्वरी (21) नर्सिंग तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. उसकी शादी 15 नवंबर को रानीपेट्टई जिले के कावेरीपक्कम के मणिकंदन (27) से कर दी गई. उसके बाद बुधवार (17 नवंबर) को शादी के बाद एक समाराेह के लिए वह अपने घर लौटने वाली थी. लेकिन उसी दिन भुवनेश्वरी ने तड़के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी पाकर माैके पर पहुंची वेल्लोर उत्तर पुलिस ने भुवनेश्वरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए वेल्लोर के सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है.
वेल्लोर के जिलाधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं क्योंकि शादी के 3 दिन के भीतर ही दुल्हन ने आत्महत्या कर ली.
जांच में यह पता चला है कि भुवनेश्वरी के माता-पिता ने उसकी सहमति के बिना उसकी शादी कर दी, जबकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके नौकरी पाने का सपना देख रही थी.
गौरतलब है कि भुवनेश्वरी ने शादी और सगाई के बीच 5 महीने के अंतराल में केवल तीन बार मणिकंदन से बात की थी. पुलिस ने कहा कि पूरी जांच के बाद अन्य बातों का खुलासा होगा.
पढ़ें : पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी