ETV Bharat / bharat

सात फेरे लेने के 8 घंटे पहले दुल्हन हुई अपंग, दूल्हे ने नहीं छोड़ा हाथ - Groom married bride who was crippled

शादी से 8 घंटे पहले ही एक दुल्हन पूरी तरह अपंग हो गई. लड़की वालों को लगा कि अब दूल्हा शादी से इनकार कर देगा. खुशियों वाले घर में मातम छा गया और फिर लड़की पक्ष ने दुल्हन की छोटी बहन के साथ शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन लड़के ने दुल्हन पक्ष वालों के इस प्रस्ताव को ठुकरा कर दिया. फिर क्या हुआ, यहां पढ़िए...

bride-crippled-before-weddingbride-crippled-before-wedding
bride-crippled-before-wedding
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 5:00 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही एक गांव के अवधेश के साथ तय हुई थी. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था. सबकुछ अच्छे से चल रहा था. बारात आठ दिसंबर को आनी थी. लड़का और लड़की दोनों पक्षों के लोग काफी खुश थे. शादी का दिन भी आ गया और बारात की तैयारी होने लगी. परिवार के सदस्य और बाकी मेहमान तैयारी कर रहे थे. तभी दुल्हन के साथ हादसा हो गया.

एक विवाह ऐसा भी.

आठ दिसंबर को दोपहर के 1 बजे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में दुल्हन आरती का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई. हादसे में आरती की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई. कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई. आलम यह था कि पड़ोस के अस्पतालों ने आरती का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए. परेशान और घबराए घर वाले आरती को इलाज के लिए प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले गए.

डॉक्टर की बात सुन खिसक गई पैरों तले की जमीन...
डॉक्टर ने वहां बताया कि आरती फिलहाल अपंग हो गई है और वह कई महीने तक बिस्तर से नहीं उठ सकती. इतना सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए. आरती के घर वालों को लगा कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे, क्योंकि इलाज के बाद भी आरती के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद कम थी.

अस्पताल में भर्ती आरती मौर्या.
अस्पताल में भर्ती आरती मौर्या.

...और अवधेश का जवाब सुनकर लड़की वाले चौंक गए

निराश आरती के परिवार वालों ने दूल्हा अवधेश और उसके घरवालों को सारी बात बता दी. लड़की वालों ने दूल्हे के परिवार वालों से कहा कि वे लोग रिश्ता नहीं तोड़ें और आरती की जगह उसकी छोटी बहन से शादी करा दें. लड़की वाले बहुत ही मायूस हो गए थे, लेकिन दूल्हा अवधेश का जवाब सुनकर वे लोग चौंक गए थे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अवधेश ऐसा करेगा.

तय वक्त पर ही शादी करने पर अड़ा दूल्हा
दूल्हा अवधेश ने कहा कि आरती जिस हालत में है, वह उसे उसी हालत में अपनाने के लिए तैयार है. वह आरती को न सिर्फ अपनी पत्नी बनाएगा बल्कि तय वक्त पर ही शादी भी करेगा. इतना सुनते ही आरती के परिजनों की आंखों में आंसू आ गए. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आज के वक्त में भी ऐसे कोई इंसान होगा, जो सबकुछ जानकर भी उनकी बच्ची को अपनाएगा. इसके बाद अवधेश ने ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाज करा रही आरती से शादी का फैसला किया.

शादी करने दो घंटे के लिए घर आई आरती
डॉक्टर से विशेष अनुरोध कर आरती को दो घंटे के लिए घर लाया गया. उसे स्ट्रेचर पर ही लिटाकर शादी की रस्में अदा की गईं. ऑक्सीजन और ड्रिप लगी होने की सूरत में ही अवधेश ने उसकी मांग भरी. मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं. पूरे रीति-रिवाज के साथ आरती की विदाई की गई, लेकिन वह ससुराल नहीं जाकर अस्पताल गई. अगले दिन आरती के होने वाले ऑपरेशन के लिए भरे जाने वाले फॉर्म पर दस्तखत खुद अवधेश ने किए, उसके पति के तौर पर.

हर जगह हो रही अवधेश की तारीफ
शादी के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अवधेश अस्पताल में ही जमे हैं. वह हर पल अपनी पत्नी की देखभाल कर रहे हैं. अवधेश आरती को दिलासा दे रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी. डॉक्टर का कहना है कि अभी कम से कम दो हफ्ते और आरती को अस्पताल में ही रहना होगा.

इसके बाद वह अगले कई महीनों तक बिस्तर पर ही पड़ी रहेगी. सामान्य जीवन दोबारा जीने में उसे एक लंबा वक्त लग सकता है. आरती को इस बात की खुशी है कि उसके जीवन के सबसे मुश्किल वक्त में अवधेश ने संभाल लिया. अवधेश और आरती के इस प्यार की चर्चा हर जगह हो रही है और हर कोई अवधेश के इस फैसले को सराह रहा है.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही एक गांव के अवधेश के साथ तय हुई थी. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था. सबकुछ अच्छे से चल रहा था. बारात आठ दिसंबर को आनी थी. लड़का और लड़की दोनों पक्षों के लोग काफी खुश थे. शादी का दिन भी आ गया और बारात की तैयारी होने लगी. परिवार के सदस्य और बाकी मेहमान तैयारी कर रहे थे. तभी दुल्हन के साथ हादसा हो गया.

एक विवाह ऐसा भी.

आठ दिसंबर को दोपहर के 1 बजे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में दुल्हन आरती का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई. हादसे में आरती की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई. कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई. आलम यह था कि पड़ोस के अस्पतालों ने आरती का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए. परेशान और घबराए घर वाले आरती को इलाज के लिए प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले गए.

डॉक्टर की बात सुन खिसक गई पैरों तले की जमीन...
डॉक्टर ने वहां बताया कि आरती फिलहाल अपंग हो गई है और वह कई महीने तक बिस्तर से नहीं उठ सकती. इतना सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए. आरती के घर वालों को लगा कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे, क्योंकि इलाज के बाद भी आरती के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद कम थी.

अस्पताल में भर्ती आरती मौर्या.
अस्पताल में भर्ती आरती मौर्या.

...और अवधेश का जवाब सुनकर लड़की वाले चौंक गए

निराश आरती के परिवार वालों ने दूल्हा अवधेश और उसके घरवालों को सारी बात बता दी. लड़की वालों ने दूल्हे के परिवार वालों से कहा कि वे लोग रिश्ता नहीं तोड़ें और आरती की जगह उसकी छोटी बहन से शादी करा दें. लड़की वाले बहुत ही मायूस हो गए थे, लेकिन दूल्हा अवधेश का जवाब सुनकर वे लोग चौंक गए थे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अवधेश ऐसा करेगा.

तय वक्त पर ही शादी करने पर अड़ा दूल्हा
दूल्हा अवधेश ने कहा कि आरती जिस हालत में है, वह उसे उसी हालत में अपनाने के लिए तैयार है. वह आरती को न सिर्फ अपनी पत्नी बनाएगा बल्कि तय वक्त पर ही शादी भी करेगा. इतना सुनते ही आरती के परिजनों की आंखों में आंसू आ गए. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आज के वक्त में भी ऐसे कोई इंसान होगा, जो सबकुछ जानकर भी उनकी बच्ची को अपनाएगा. इसके बाद अवधेश ने ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाज करा रही आरती से शादी का फैसला किया.

शादी करने दो घंटे के लिए घर आई आरती
डॉक्टर से विशेष अनुरोध कर आरती को दो घंटे के लिए घर लाया गया. उसे स्ट्रेचर पर ही लिटाकर शादी की रस्में अदा की गईं. ऑक्सीजन और ड्रिप लगी होने की सूरत में ही अवधेश ने उसकी मांग भरी. मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं. पूरे रीति-रिवाज के साथ आरती की विदाई की गई, लेकिन वह ससुराल नहीं जाकर अस्पताल गई. अगले दिन आरती के होने वाले ऑपरेशन के लिए भरे जाने वाले फॉर्म पर दस्तखत खुद अवधेश ने किए, उसके पति के तौर पर.

हर जगह हो रही अवधेश की तारीफ
शादी के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अवधेश अस्पताल में ही जमे हैं. वह हर पल अपनी पत्नी की देखभाल कर रहे हैं. अवधेश आरती को दिलासा दे रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी. डॉक्टर का कहना है कि अभी कम से कम दो हफ्ते और आरती को अस्पताल में ही रहना होगा.

इसके बाद वह अगले कई महीनों तक बिस्तर पर ही पड़ी रहेगी. सामान्य जीवन दोबारा जीने में उसे एक लंबा वक्त लग सकता है. आरती को इस बात की खुशी है कि उसके जीवन के सबसे मुश्किल वक्त में अवधेश ने संभाल लिया. अवधेश और आरती के इस प्यार की चर्चा हर जगह हो रही है और हर कोई अवधेश के इस फैसले को सराह रहा है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.