ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन 45 दिन बाद समाप्त

6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 45 वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है. जिलाधिकारी ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का 45 दिन बाद अनशन समाप्त
ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का 45 दिन बाद अनशन समाप्त
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:46 PM IST

हरिद्वार : गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 45 वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है. बीते दिन हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे. आज जिलाधिकारी उन्हें मनाने उनके आश्रम पहुंचे. जिसके बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

गौरतलब है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए संघर्ष करने वाली संस्था मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने अनशन की राह पकड़ी थी. गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन पिछली 18 अगस्त से जारी था.

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का 45 दिन बाद अनशन समाप्त

बता दें कि गुरुवार को अनशन समाप्त कराने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी योगेंद्र रावत मातृ सदन पहुंचे. मातृ सदन में अनशन को समाप्त कराने के लिए आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवानंद से लंबी वार्ता की.

पढ़ें - मैंने खुद को भाजपा से अलग करने का फैसला किया है: कृष्णा कल्याणी

इस दौरान उन्होंने अनशन को समाप्त कराने का अनुरोध किया, लेकिन स्वामी शिवानंद ने मांगों पर कार्रवाई से पूर्व अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया था. डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही मातृ सदन की मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे.

हरिद्वार : गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 45 वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है. बीते दिन हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे. आज जिलाधिकारी उन्हें मनाने उनके आश्रम पहुंचे. जिसके बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

गौरतलब है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए संघर्ष करने वाली संस्था मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने अनशन की राह पकड़ी थी. गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन पिछली 18 अगस्त से जारी था.

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का 45 दिन बाद अनशन समाप्त

बता दें कि गुरुवार को अनशन समाप्त कराने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी योगेंद्र रावत मातृ सदन पहुंचे. मातृ सदन में अनशन को समाप्त कराने के लिए आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवानंद से लंबी वार्ता की.

पढ़ें - मैंने खुद को भाजपा से अलग करने का फैसला किया है: कृष्णा कल्याणी

इस दौरान उन्होंने अनशन को समाप्त कराने का अनुरोध किया, लेकिन स्वामी शिवानंद ने मांगों पर कार्रवाई से पूर्व अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया था. डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही मातृ सदन की मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.