ETV Bharat / bharat

Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली के दूसरे चरण का नोटिफिकेशन जारी, BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी जानकारी

BPSC TRE 2: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ. दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लगभग 70 हजार पदों के लिए बहाली की जानी है. 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन और भुगतान की तिथि निर्धारित की गई है. आगे पढ़ें डिटेल.

शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी
शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:06 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से किया जा सकता है.

शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कहा कि 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन और भुगतान की तिथि है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर 2023 तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है.

कल से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन: BPSC द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अब 3 नहीं बल्कि 5 नवंबर से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 7 दिसंबर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कब होगी परीक्षा?: अतुल प्रसाद ने बताया कि फेज टू में शिक्षक बहाली के लिए 7,8,9,10 दिसंबर को परीक्षा होगी. मध्य विद्यालय कक्षा 6से 8 के लिए कुल 16140 पद, माध्यमिक यानी 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877, माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद, उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18577 हैं.

कितने पदों पर होगी बहाली: पिछड़ा वर्ग एवम अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित वर्ग 6 से8 के लिए कुल पद 234, माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित TGT कक्षा 9, 10 के लिए कुल 248 पद, उच्च माध्यमिक शिक्षक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित PGT यानी 11 और 12 कक्षा के लिए कुल पद 403 और प्रधानाध्यापक के लिए कुल पद 31 हैं.

"परीक्षा के लिए अब 30 अंक का क्वालीफाइंग भाषा का प्रश्न होगा. सामान्य अध्ययन के 40 अंक की परीक्षा होगी. विषय के 80 अंक की परीक्षा होगी. एक ही पेपर में तीनों समाहित होंगे."- अतुल प्रसाद, बीपीएससी अध्यक्ष

1 लाख 20 हजार 366 शिक्षकों की बहाली: पहले चरण में बीपीएससी द्वारा 1 लाख 20 हजार 366 शिक्षकों की बहाली की गई है. पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह कर 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों की मौजूदगी में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान से बिहार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया.

शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म: अब दूसरे चरण की वैकेंसी आ जाने से अभ्यर्थियों में खुशी है. हालांकि शिक्षक नियुक्ति को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. डोमिसाइल नीति को लेकर सवाल उठ रहाे हैं. वहीं झटपट नौकरी देने के लिए महागठबंधन सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

यह भी पढ़ेंः

BPSC ने बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिस किया जारी, जानें फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि

Bihar Teacher Salary : शिक्षक बहाली का आ गया रिजल्ट, एक क्लिक में जानें नवनियुक्त शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी

BPSC Teacher Recruitment: BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी का रिजल्ट जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से किया जा सकता है.

शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कहा कि 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन और भुगतान की तिथि है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर 2023 तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है.

कल से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन: BPSC द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अब 3 नहीं बल्कि 5 नवंबर से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 7 दिसंबर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कब होगी परीक्षा?: अतुल प्रसाद ने बताया कि फेज टू में शिक्षक बहाली के लिए 7,8,9,10 दिसंबर को परीक्षा होगी. मध्य विद्यालय कक्षा 6से 8 के लिए कुल 16140 पद, माध्यमिक यानी 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877, माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद, उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18577 हैं.

कितने पदों पर होगी बहाली: पिछड़ा वर्ग एवम अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित वर्ग 6 से8 के लिए कुल पद 234, माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित TGT कक्षा 9, 10 के लिए कुल 248 पद, उच्च माध्यमिक शिक्षक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित PGT यानी 11 और 12 कक्षा के लिए कुल पद 403 और प्रधानाध्यापक के लिए कुल पद 31 हैं.

"परीक्षा के लिए अब 30 अंक का क्वालीफाइंग भाषा का प्रश्न होगा. सामान्य अध्ययन के 40 अंक की परीक्षा होगी. विषय के 80 अंक की परीक्षा होगी. एक ही पेपर में तीनों समाहित होंगे."- अतुल प्रसाद, बीपीएससी अध्यक्ष

1 लाख 20 हजार 366 शिक्षकों की बहाली: पहले चरण में बीपीएससी द्वारा 1 लाख 20 हजार 366 शिक्षकों की बहाली की गई है. पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह कर 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों की मौजूदगी में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान से बिहार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया.

शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म: अब दूसरे चरण की वैकेंसी आ जाने से अभ्यर्थियों में खुशी है. हालांकि शिक्षक नियुक्ति को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. डोमिसाइल नीति को लेकर सवाल उठ रहाे हैं. वहीं झटपट नौकरी देने के लिए महागठबंधन सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

यह भी पढ़ेंः

BPSC ने बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिस किया जारी, जानें फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि

Bihar Teacher Salary : शिक्षक बहाली का आ गया रिजल्ट, एक क्लिक में जानें नवनियुक्त शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी

BPSC Teacher Recruitment: BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी का रिजल्ट जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Nov 4, 2023, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.