नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक दिवसीय दौरे पर हैं, ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) आयुक्त को एक सड़क के गड्ढे की जांच करने का निर्देश दिया है, जिसकी मरम्मत प्रधान मंत्री मोदी के आगमन से तुरंत पहले की गई थी. बता दें कि पीएम मोदी सोमवार अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल-2022 में शामिल होने के लिए जून 20 को बेंगलुरु आए थे. और उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग भी किया था. साथ ही पूरे विश्व को कर्नाटक की धरती से संदेश भी दिया था कि योग अब वैश्विक धर्म बन गया है.
बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) के पास की सड़क पीएम मोदी के बेस कैंपस के उद्घाटन के दौरे से कुछ दिन पहले ही बिछाई गई थी. मुख्यमंत्री ने बीबीएमपी आयुक्त को इस घटिया कार्य की जांच कराकर इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार पानी का पाइप लीक होने से सड़क टूट गई. इस बीच बोम्मई की यात्रा ने राज्य मंत्रिमंडल में बदलाव की नई अटकलों को हवा दे दी है. उनके कार्यालय द्वारा जारी दौरे के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर नई दिल्ली गए और शुक्रवार शाम को लौटेंगे.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक सरकार के खिलाफ फावड़ा लेकर सड़क पर उतरा ऑटो चालक
एएनआई