हैदराबाद: इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना दी गई. यह सूचना सेना के एक अधिकारी ने दी क्योंकि उसे एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो गई. पुलिस ने पूरी घटना की जांच के बाद आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10:15 बजे हैदराबाद से चेन्नई के लिए एक फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. विमान में 118 यात्री सवार थे. ये सभी सुरक्षा जांच के बाद विमान में सवार हुए थे. ऐसे में हैदराबाद एयरपोर्ट पर अचानक एक फोन आया. इस फोन पर हैदराबाद से चेन्नई जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री विमान में बम रखे जाने की सूचना दी गई और इसके बाद फोन काट दिया गया.
इसके बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता, अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया. सुरक्षा बलों ने तुरंत विमान की सघन तलाशी ली. लेकिन विमान में कोई बम नहीं मिला. इसके बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पुलिस ने उस नंबर की जांच की, जिससे यह फोन कॉल आया था. एक विशिष्ट फोन नंबर दर्ज किया गया था.
यह फोन नंबर चेन्नई से पथिरैया का निकला. इसके बाद फोन सिग्नल की जांच की गई जिसमें यह सिग्रल हैदराबाद का निकला. फिर पुलिस तुरंत हरकत में आई और अजमीरा पथिरैया को पकड़ लिया. आरोपी हैदराबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए तैयार था. बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह तेलंगाना का रहने वला है और चेन्नई में सेना इंजीनियरिंग सेवा मुख्यालय में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत है. शनिवार और रविवार की छुट्टी में अपने गृहनगर आया था. वह इसी फ्लाइट से चेन्नई लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- PUBG एडिक्ट ने दी बम की झूठी सूचना, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
लेकिन उसे एयरपोर्ट पहुंचने में देर हो गई. इसलिए उसने इस तरह का झूठ फैलाया ताकि फ्लाइट लेट होने पर भी वह इसमें आसानी से बैठ सके. इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. मामला शांत होने पर फ्लाइट ने 117 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से उड़ान भरी और सुबह साढ़े 11 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची.