मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के धीरूभाई अंबानी स्कूल में बम लगाने की धमकी देने के मामले में बीकेसी पुलिस टीम ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विक्रम सिंह झाला उम्र 34 के रूप में हुई है. आरोपी ने बीती 10 जनवरी को स्कूल प्रशासन को कॉल कर धमकी दी थी कि उसने स्कूल परिसर में टाइम बम रखा है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और गुजरात निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीती 10 जनवरी को स्कूल में काम करने वाली वादी महिला रंजना वैभव राव ने पुलिस को बताया कि धीरूभाई अंबानी स्कूल शाम 4 बजे बंद हो जाता है. जब तक स्कूल का सत्र चलता है, स्कूल के काम से संबंधित सभी फोन कॉल लैंड लाइन पर आते हैं, लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद सभी कॉल्स को स्कूल का प्रशासनिक कार्य देखने वाली चंद्रिका गिरिधर के मोबाइल पर स्थानांतरित कर दी जाती हैं. बीती 10 जनवरी को भी स्कूल खत्म होने के बाद शाम करीब 4.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने चंद्रिका गिरिधर के मोबाइल पर कॉल किया.
व्यक्ति ने चंद्रिका गिरिधर से कहा कि 'मैंने आपके स्कूल में टाइम बम लगाया है.' इतना कह कर उसने कॉल काट दी. इसके बाद चंद्रिका ने रंजना से संपर्क कर जानकारी दी. कुछ देर बाद जब अज्ञात व्यक्ति ने दुबारा फोन किया तो कॉल को स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने होल्ड पर रख दिया और रंजना को ट्रांसफर कर दिया. रंजना से बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका नाम विक्रम सिंह है और वह गुजरात का रहने वाला है. आरोपी ने कहा कि उसे पता है कि ऐसा करने पर पुलिस उसे जेल में डाल देगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका नाम होगा.
पढ़ें: MHA Writes To States : कट्टरवादी कैदियों को जेल में अलग रखने का निर्देश
वादी की शिकायत पर पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पुलिस को स्कूल परिसर में बम नहीं मिला, हालांकि वादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसके लिए एक टीम को तुरंत गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी विक्रम सिंह को बीती 11 जनवरी को गुजरात के मोरबी जिले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.