ETV Bharat / bharat

Delhi Police: मेट्रो विहार इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड, एक संदिग्ध हिरासत में - उत्तरी बाहरी दिल्ली में मिला बम

उत्तरी बाहरी दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता हैंड ग्रेनेड्स को डिफ्यूज करने में जुट गई है. पुलिस इस संंबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

dfd
df
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 5:59 PM IST

मेट्रो विहार इलाके में कई हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई है.

नई दिल्लीः उत्तरी बाहरी दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके के खेतों में सोमवार शाम कई हैंड ग्रेनेड्स मिले. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस और विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 7 से 8 देसी हैंड ग्रेनेड्स बरामद किए गए हैं. इसे होलंबी कलां इलाके के खेतों में छिपाकर रखा गया था. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेट्रो विहार इलाके में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने खेतों में 6 से 7 की संख्या में हैंड ग्रेनेड छुपाए हुए हैं. पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर उसी की निशानदेही से कुछ देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए. बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करने में जुट गई है.

फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस की तैनाती कर दी गई है और किसी भी व्यक्ति को उन खेतों के आसपास आने नहीं दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर खेत के आसपास की जगह को भी खाली करा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में डीसीपी कल यानी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे. फिलहाल पुलिस संदिग्ध शख्स से विस्तार से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ंः Dead Body Found: गाजियाबाद के गांव में हापुड़ के युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

पहले भी कई विस्फोटक सामग्री बरामद हो चुके हैंः गत वर्ष 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड जैसा ही संदिग्ध सामान मिलने की जानकारी सामने आई थी. बम स्क्वायड की टीम ने वहां पर उसकी जांच की तो पाया गया कि यह काफी पुराना हैंड ग्रेनेड का एक खोल है. इससे पहले सीमापुरी इलाके में भी एक घर में विस्फोटक मिला था. विस्फोटक एक बैग में संदिग्ध सीलबंद पैकेट में मिला था और उससे कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के गाजीपुर मंडी में भी विस्फोटक से भरा बैग मिला था. जिसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का मिश्रण था. जिसका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है.

ये भी पढे़ंः Khalistani slogans and flag: तलवंडी साबो में बैसाखी से ठीक पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

मेट्रो विहार इलाके में कई हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई है.

नई दिल्लीः उत्तरी बाहरी दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके के खेतों में सोमवार शाम कई हैंड ग्रेनेड्स मिले. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस और विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 7 से 8 देसी हैंड ग्रेनेड्स बरामद किए गए हैं. इसे होलंबी कलां इलाके के खेतों में छिपाकर रखा गया था. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेट्रो विहार इलाके में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने खेतों में 6 से 7 की संख्या में हैंड ग्रेनेड छुपाए हुए हैं. पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर उसी की निशानदेही से कुछ देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए. बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करने में जुट गई है.

फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस की तैनाती कर दी गई है और किसी भी व्यक्ति को उन खेतों के आसपास आने नहीं दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर खेत के आसपास की जगह को भी खाली करा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में डीसीपी कल यानी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे. फिलहाल पुलिस संदिग्ध शख्स से विस्तार से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ंः Dead Body Found: गाजियाबाद के गांव में हापुड़ के युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

पहले भी कई विस्फोटक सामग्री बरामद हो चुके हैंः गत वर्ष 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड जैसा ही संदिग्ध सामान मिलने की जानकारी सामने आई थी. बम स्क्वायड की टीम ने वहां पर उसकी जांच की तो पाया गया कि यह काफी पुराना हैंड ग्रेनेड का एक खोल है. इससे पहले सीमापुरी इलाके में भी एक घर में विस्फोटक मिला था. विस्फोटक एक बैग में संदिग्ध सीलबंद पैकेट में मिला था और उससे कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के गाजीपुर मंडी में भी विस्फोटक से भरा बैग मिला था. जिसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का मिश्रण था. जिसका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है.

ये भी पढे़ंः Khalistani slogans and flag: तलवंडी साबो में बैसाखी से ठीक पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

Last Updated : Apr 10, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.