ETV Bharat / bharat

अयोध्या में बम ब्लास्ट की धमकी, जांच में जुटी यूपी पुलिस - अयोध्या बम धमाके की धमकी

यूपी पुलिस को अयोध्या में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा पर धमकी भरा कॉल आने के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कॉल गुजरात से आई थी.

अयोध्या में बम धमाके की धमकी
अयोध्या में बम धमाके की धमकी
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 2:24 PM IST

अयोध्या : उत्तर प्रदेश पुलिस को अयोध्या में बम धमाके की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे के लगभग उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि अयोध्या को बम से उड़ा दिया जाएगा. कॉल आने के बाद डायल 112 पर तैनात कर्मी ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी.

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कॉल गुजरात से आई थी, जिसके बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है. एहतियात के तौर पर अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा महकमा अलर्ट है. अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि विवादित ढांचे के ध्वंस की बरसी भी छह दिसंबर को है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को और चाक-चौबंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पीएम-सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मिली जमानत

अयोध्या : उत्तर प्रदेश पुलिस को अयोध्या में बम धमाके की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे के लगभग उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि अयोध्या को बम से उड़ा दिया जाएगा. कॉल आने के बाद डायल 112 पर तैनात कर्मी ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी.

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कॉल गुजरात से आई थी, जिसके बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है. एहतियात के तौर पर अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा महकमा अलर्ट है. अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि विवादित ढांचे के ध्वंस की बरसी भी छह दिसंबर को है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को और चाक-चौबंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पीएम-सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मिली जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.