ETV Bharat / bharat

Bomb Blast In Bihar : खगड़िया में बस स्टैंड के पास बम धमाका, 7 लोग घायल

खगड़िया (Khagariya In Bihar) में कूड़ा चुनने के दौरान बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हो गया. जिसमें सात लोग घायल हो गए. बम प्लास्टिक की थैली में रखा हुआ था. घटना नगर थाना के बखरी बस स्टैंड (Bus Stand) के पास की है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Bomb Blast In Bihar
खगड़िया में बस स्टैंड के पास बम धमाका
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:18 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया (Khagariya In Bihar) से बड़ी खबर है. जहां कूड़ा चुनने के दौरान बम धमाका (Bomb Blast in Khagaria) हुआ है, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. खगड़िया के नगर थाना के बखरी बस स्टैंड के पास झोपड़ी में रह रहे कूड़ा चुनने वाले के घर में बम फट गया, जिसमें सात से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए खगड़िया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, दोनों को भागलपुर के मायागंज मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.

खगड़िया में बस स्टैंड के पास बम धमाका

जानकारी के अनुसार कूड़ा चुनने के लिए कुछ लोग निकले थे. इसी दौरान एक प्लास्टिक में रखे बम को भी बच्चे घर ले आए. इसी दौरान घर में उस प्लास्टिक को खोलकर बम को पटाखा समझकर फोड़ने लगे. इसी दौरान जोरदार आवाज आई और 3 से 4 धमाके हो गए. जिससे घर में रह रहे सभी लोग जख्मी हो गए. उसके बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल, घायल सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों के मुताबिक मथुरापुर के पास से बच्चे पटाखा समझ कर इसे कूड़े में ले आये थे. जिसके बाद ये घटना घटी है.

पढ़ें: मरीज के पेट से निकला कांच का गिलास, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि धमाके की जांच के लिए एफएसएल और बम स्क्वॉयड की टीम पहुंच रही है. जिसके बाद ही घटना का कारण समझ में आ पाएगा. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि घटना स्थल के ठीक बगल से गुजरने वाली बरौनी-कटिहार रेलखंड के रेल ट्रैक के बगल में रखे रेलवे के सामान पर भी इसी तरह के कुछ पटाखे जैसे चीज होने की आशंका है, जिसकी जांच की जाएगी. अब ये जांच का विषय है कि बम कहां से आया और कौन लोग बम बनाकर रखे थे.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया (Khagariya In Bihar) से बड़ी खबर है. जहां कूड़ा चुनने के दौरान बम धमाका (Bomb Blast in Khagaria) हुआ है, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. खगड़िया के नगर थाना के बखरी बस स्टैंड के पास झोपड़ी में रह रहे कूड़ा चुनने वाले के घर में बम फट गया, जिसमें सात से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए खगड़िया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, दोनों को भागलपुर के मायागंज मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.

खगड़िया में बस स्टैंड के पास बम धमाका

जानकारी के अनुसार कूड़ा चुनने के लिए कुछ लोग निकले थे. इसी दौरान एक प्लास्टिक में रखे बम को भी बच्चे घर ले आए. इसी दौरान घर में उस प्लास्टिक को खोलकर बम को पटाखा समझकर फोड़ने लगे. इसी दौरान जोरदार आवाज आई और 3 से 4 धमाके हो गए. जिससे घर में रह रहे सभी लोग जख्मी हो गए. उसके बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल, घायल सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों के मुताबिक मथुरापुर के पास से बच्चे पटाखा समझ कर इसे कूड़े में ले आये थे. जिसके बाद ये घटना घटी है.

पढ़ें: मरीज के पेट से निकला कांच का गिलास, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि धमाके की जांच के लिए एफएसएल और बम स्क्वॉयड की टीम पहुंच रही है. जिसके बाद ही घटना का कारण समझ में आ पाएगा. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि घटना स्थल के ठीक बगल से गुजरने वाली बरौनी-कटिहार रेलखंड के रेल ट्रैक के बगल में रखे रेलवे के सामान पर भी इसी तरह के कुछ पटाखे जैसे चीज होने की आशंका है, जिसकी जांच की जाएगी. अब ये जांच का विषय है कि बम कहां से आया और कौन लोग बम बनाकर रखे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.