लखनऊ: बॉलीवुड कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी ने दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिफ्ट किए गए थे. उनके निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर बुधवार को की.
1997 में भाई भाई के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड व टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्हें सनी देओल के साथ फिल्म गदर: एक प्रेम कथा, मनोज बाजपेयी के साथ सत्या, शाहरुख खान की 'अशोका' समेत ताल, बंटी और बबली, कृष और रेडी में काम किया था.
ये भी पढ़ें- बस्ती: कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, महिला ने बीच रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
फिल्म कोई मिल गया में उनके काम को सबसे ज्यादा सराहा गया. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था. 2020 में वह वेब सीरीज स्कैम 1992 में नजर आए थे. मिथिलेश चतुर्वेदी बनचढ़ा नाम की एक फिल्म में काम कर रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप