ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन : एफएसएल ने अनलॉक किए 35 उपकरण, जानिए क्या आई रिपोर्ट

अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने से सनसनी फैल गई थी. एनसीबी ने जांच के लिए 85 मोबाइल और टैबलेट एफएसएल को भेजे थे इनमें से 35 डिवाइस की डाटा रिपोर्ट आ चुकी है.

अभिनेता सुशांत सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:34 PM IST

गांधीनगर : अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को डेटा जांच के लिए सौंपा था.

एफएसएल ने 30 मोबाइल और पांच टैबलेट के डेटा की फाइनल रिपोर्ट एनसीबी को सौंप दी है. जांच में सामने आया है कि ड्रग्स डिलीवरी के लिए D और do जैसे कोड इस्तेमाल किए जाते थे.

रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, सारा खान और करिश्मा प्रकाश सहित मशहूर हस्तियों सहित जांच के लिए 85 मोबाइल फोन गुजरात एफएसएल को भेजे गए थे. इसमें वॉट्सऐप चैट, फोन कॉल्स, वीडियो-क्लिपिंग्स का दो साल का डेटा शामिल है.

पढ़ें- ड्रग केस : सिमोन खंबाटा से पूछताछ खत्म, रकुल बोलीं- नहीं मिला समन

एफएसएल के अधिकारी के अनुसार एनसीबी ने उन्हें जो फोन दिए हैं, उन फोन में चैट और स्क्रीन शॉट में छोटे-छोटे पाउच में काले रंग की चीज दिखाई दे रही है, जो वीड (मारियुआना) हो सकती है.

पढ़ें- सुशांत राजपूत ड्रग्स केस : सेलेब्रिटी मैनेजर राहीला और कारोबारी करण सजनानी गिरफ्तार

इसके साथ कई टैबलेट में सिंबॉलिक पिक्चर भी हैं. एनसीबी भी इसी के आधार पर जांच कर रही है. गौरतलब है कि एक भी सेलिब्रिटी ने जांच अधिकारियों को अपने पासवर्ड नहीं दिए थे.

गांधीनगर : अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को डेटा जांच के लिए सौंपा था.

एफएसएल ने 30 मोबाइल और पांच टैबलेट के डेटा की फाइनल रिपोर्ट एनसीबी को सौंप दी है. जांच में सामने आया है कि ड्रग्स डिलीवरी के लिए D और do जैसे कोड इस्तेमाल किए जाते थे.

रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, सारा खान और करिश्मा प्रकाश सहित मशहूर हस्तियों सहित जांच के लिए 85 मोबाइल फोन गुजरात एफएसएल को भेजे गए थे. इसमें वॉट्सऐप चैट, फोन कॉल्स, वीडियो-क्लिपिंग्स का दो साल का डेटा शामिल है.

पढ़ें- ड्रग केस : सिमोन खंबाटा से पूछताछ खत्म, रकुल बोलीं- नहीं मिला समन

एफएसएल के अधिकारी के अनुसार एनसीबी ने उन्हें जो फोन दिए हैं, उन फोन में चैट और स्क्रीन शॉट में छोटे-छोटे पाउच में काले रंग की चीज दिखाई दे रही है, जो वीड (मारियुआना) हो सकती है.

पढ़ें- सुशांत राजपूत ड्रग्स केस : सेलेब्रिटी मैनेजर राहीला और कारोबारी करण सजनानी गिरफ्तार

इसके साथ कई टैबलेट में सिंबॉलिक पिक्चर भी हैं. एनसीबी भी इसी के आधार पर जांच कर रही है. गौरतलब है कि एक भी सेलिब्रिटी ने जांच अधिकारियों को अपने पासवर्ड नहीं दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.