ETV Bharat / bharat

हिमाचल में नानी के घर पहुंची यामी गौतम, कहा: बिलासपुरी धाम बनाना सीख रही हूं, फिर आऊंगी बिलासपुर - हिमाचल में नानी के घर पहुंची यामी गौतम

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम मंगलवार (Bollywood actress Yami Gautam reached Bilaspur) को अचानक बिलासपुर शहर पहुंचीं. वे अपनी नानी से मिलने आईं थी. कुछ समय परिवार के साथ बिताकर वह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं.

हिमाचल में नानी के घर पहुंची यामी गौतम
हिमाचल में नानी के घर पहुंची यामी गौतम
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 6:04 PM IST

हिमाचल में नानी के घर पहुंची यामी गौतम.

बिलासपुर: बाॅलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम (Bollywood actress Yami Gautam reached Bilaspur) मंगलवार को अचानक बिलासपुर शहर पहुंची. यामी गौतम कुछ दिनों से मंडी जिले के गोहर में अपने परिवार के साथ रह रही थी. मंगलवार को यामी गौतम (Bollywood actress Yami Gautam) अचानक कुछ समय के लिए बिलासपुर अपने ननिहाल पहुंची और यहां पर अपने मामा व अन्य रिश्तेदारों से मिलकर वापिस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं.(Yami Gautam meet her her Grandmother in Bilaspur).

काफी दिनों से मंडी में थीं यामी गौतम: जानकारी के अनुसार यामी गौतम कुछ समय से मंडी के गोहर में अपने परिवार के साथ रह रही थीं. गोहर में यामी गौतम का अपना पुश्तैनी घर है. यहीं नहीं यामी गौतम ने अपनी शादी अपने गांव गोहर से ही की थी. कुछ दिनों से वह गोहर में ही रह रही थीं. लेकिन इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. यामी गौतम का ननिहाल बिलासपुर शहर में है. वह अपने ननिहाल के रिश्तेदारों से मिलने के लिए बिलासपुर आती रहती हैं.

कुछ दिनों में फिर आएंगी बिलासपुर: वहीं, इस मौके मीडिया द्वारा उनसे कुछ प्रश्न भी पूछे गए. उन्होंने हिमाचल की नई सरकार को बधाई भी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिर से बिलासपुर आएंगी, तब वह यहां पर मीडिया से रूबरू होकर कई अन्य सवालों का भी जवाब देंगी. वापिस जाते वक्त उन्होंने बिलासपुरी धाम की एक बार फिर से तारिफ की. उन्होंने कहा कि वह अब तो अपने मामा से इसकी रेसिपी सीख रही है.

पिछले साल इन फिल्मों में आई थीं नजर: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम यामी गौतम पिछले साल थर्सडे, दसवीं, लॉस्ट और चोर निकल के भागा जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. वहीं, इस साल वे अक्षय कुमार स्टारर ओ माय गॉड 2 में अपनी अदाकारी की जलवा बिखेरेंगी. बता दें कि उन्होंने दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक चांद के पार चलो से करियर की शुरुआत की थी. पर वह कलर्स चैनल पर आने वाले ये प्यार न होगा कम धारावाहिक से प्रसिद्ध हुईं. उनको आखिरी बार दूरदर्शन पर ये प्यार न होगा कम धारावाहिक में देखा गया था. उसके पश्चात वह फिल्मों की ओर बढ़ गईं थी.

उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म उल्लासा उत्साहा में मुख्य किरदार का पात्र निभाया. उन्होंने एनडीटीवी इमेजिन चैनल के वास्तविक कार्यक्रम मीठी छुरी नंबर वन में भी काम किया. 2011 में उन्होंने तेलुगु सिनेमा में प्रवेश किया और रवि बाबू के साथ फिल्म नुव्विला में काम किया. उनका बॉलीवुड में प्रवेश विकी डोनर फिल्म से हुआ. उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार बहुत खूबी से निभाया जो पंजाबी लड़के विकी से प्यार करती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ा कांगड़ा चाय उत्पादन, 2021 के मुकाबले 32 हजार किलो अधिक हुई पैदावार

हिमाचल में नानी के घर पहुंची यामी गौतम.

बिलासपुर: बाॅलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम (Bollywood actress Yami Gautam reached Bilaspur) मंगलवार को अचानक बिलासपुर शहर पहुंची. यामी गौतम कुछ दिनों से मंडी जिले के गोहर में अपने परिवार के साथ रह रही थी. मंगलवार को यामी गौतम (Bollywood actress Yami Gautam) अचानक कुछ समय के लिए बिलासपुर अपने ननिहाल पहुंची और यहां पर अपने मामा व अन्य रिश्तेदारों से मिलकर वापिस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं.(Yami Gautam meet her her Grandmother in Bilaspur).

काफी दिनों से मंडी में थीं यामी गौतम: जानकारी के अनुसार यामी गौतम कुछ समय से मंडी के गोहर में अपने परिवार के साथ रह रही थीं. गोहर में यामी गौतम का अपना पुश्तैनी घर है. यहीं नहीं यामी गौतम ने अपनी शादी अपने गांव गोहर से ही की थी. कुछ दिनों से वह गोहर में ही रह रही थीं. लेकिन इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. यामी गौतम का ननिहाल बिलासपुर शहर में है. वह अपने ननिहाल के रिश्तेदारों से मिलने के लिए बिलासपुर आती रहती हैं.

कुछ दिनों में फिर आएंगी बिलासपुर: वहीं, इस मौके मीडिया द्वारा उनसे कुछ प्रश्न भी पूछे गए. उन्होंने हिमाचल की नई सरकार को बधाई भी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिर से बिलासपुर आएंगी, तब वह यहां पर मीडिया से रूबरू होकर कई अन्य सवालों का भी जवाब देंगी. वापिस जाते वक्त उन्होंने बिलासपुरी धाम की एक बार फिर से तारिफ की. उन्होंने कहा कि वह अब तो अपने मामा से इसकी रेसिपी सीख रही है.

पिछले साल इन फिल्मों में आई थीं नजर: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम यामी गौतम पिछले साल थर्सडे, दसवीं, लॉस्ट और चोर निकल के भागा जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. वहीं, इस साल वे अक्षय कुमार स्टारर ओ माय गॉड 2 में अपनी अदाकारी की जलवा बिखेरेंगी. बता दें कि उन्होंने दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक चांद के पार चलो से करियर की शुरुआत की थी. पर वह कलर्स चैनल पर आने वाले ये प्यार न होगा कम धारावाहिक से प्रसिद्ध हुईं. उनको आखिरी बार दूरदर्शन पर ये प्यार न होगा कम धारावाहिक में देखा गया था. उसके पश्चात वह फिल्मों की ओर बढ़ गईं थी.

उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म उल्लासा उत्साहा में मुख्य किरदार का पात्र निभाया. उन्होंने एनडीटीवी इमेजिन चैनल के वास्तविक कार्यक्रम मीठी छुरी नंबर वन में भी काम किया. 2011 में उन्होंने तेलुगु सिनेमा में प्रवेश किया और रवि बाबू के साथ फिल्म नुव्विला में काम किया. उनका बॉलीवुड में प्रवेश विकी डोनर फिल्म से हुआ. उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार बहुत खूबी से निभाया जो पंजाबी लड़के विकी से प्यार करती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ा कांगड़ा चाय उत्पादन, 2021 के मुकाबले 32 हजार किलो अधिक हुई पैदावार

Last Updated : Jan 10, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.