जयपुर. एक अभिनेता के तौर पर बेहतर होने के लिए जरूरी है कि आप हर किरदार से कुछ नया सीखें. ये कहना है बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का. रविवार को अपनी फिल्म जोगीरा सा रा रा रा का प्रमोशन करने पहुंचे नवाजुद्दीन ने फिल्म को कॉमेडी से भरपूर बताते हुए फिल्म में अपने किरदार और बॉलीवुड में अपनी यात्रा के अनुभवों को मीडिया के साथ साझा किया.
कुशन नंदी निर्देशित फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा मुख्य किरदार में हैं. जबकि संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती सहायक किरदारों में हैं. फिल्म युवा प्रेमियों के बारे में है जो एक साथ जुड़ने के लिए कड़ा संघर्ष करते हैं. इस फिल्म में, नेहा शर्मा एक हंसमुख स्वभाव वाली युवा लड़की है. वो एक अजनबी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से मिलती है. यहीं से फिल्म की मुख्य स्टोरी की शुरूआत होती है. नवाजुद्दीन की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ कॉमेडी से भरपूर एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में नवाज एक जुगाड़ू के रोल में है और उनके कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है.
फिल्म के प्रमोशन को लेकर जयपुर पहुंचे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हर दिन आप जीवन में कुछ नया सीखते हैं. ये एक नया अनुभव है, जो आपकी कला और शिल्प को बढ़ाने में मदद करता है. वो बीस साल पहले जैसा अभिनय करते थे, अब उससे अच्छा कर सकते हैं. क्योंकि आज उनके पास इतने सालों का अनुभव है. बड़े होने के लिए अनुभव जरूरी है.
पढ़ें अभिनेत्री ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ...
बता दें कि अभिनय में भी अनुभव के साथ ही निखार आता है. नवाजुद्दीन ने अपने दो दशक से अधिक के बॉलीवुड करियर के बारे में विस्तार से बातचीत की. नवाजुद्दीन ने कहा कि वो अपने अभिनय कौशल से समझौता करके सुपरस्टार नहीं बनना चाहते हैं. अलग-अलग तरह के रोल और एक्टिंग में एक्सपेरिमेंट करके उन्होंने स्टारडम को नकारा है. उनका मानना है कि सुपरस्टार की छवि आपको एक निश्चित भूमिका और स्टीरियोटाइप से बांधती है.