ETV Bharat / bharat

Pithoragarh road accident: पिथौरागढ़ हादसे के 20 घंटे बाद हटाई जा सकी चट्टान, 6 शवों की हुई शिनाख्त - पिथौरागढ़ सड़क हादसा

Pithoragarh road accident उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को एक वाहन के ऊपर बहुत बड़ी चट्टान गिर गई थी. करीब बीस घंटे बाद मलबे से सात शव निकाले गए हैं. बड़ी मुश्किल के बाद इन शवों की पहचान हो सकी है. हालांकि अभी भी एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 8:03 PM IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला-गुंजी मार्ग पर रविवार शाम हुए सड़क हादसे में लगभग 20 घंटे बाद गाड़ी और मृतकों को बाहर निकाल लिया गया है. यह सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि चट्टान के नीचे दबे 7 लोगों के शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा था. पुलिस के मुताबिक शवों की हालत ऐसी हो गई है कि यह पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार जो लोग दबे हैं, वह कौन हैं और किस उम्र के हैं. फिलहाल पुलिस ने मार्ग को खुलवा दिया है.

  • नैनीताल में कालाढूंगी रोड पर विगत रात हरियाणा से आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लमारी व बूंदी के बीच पहाड़ी खिसकने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविवार शाम हुआ था पिथौरागढ़ में हादसा: ये हादसा पिथौरागढ़ में रविवार देर शाम भी ठीक उसी मार्ग पर हुआ जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्यूटी में तमाम बड़े अधिकारियों और नेताओं को जाना था. रविवार शाम पिथौरागढ़ पुलिस के पास यह सूचना आई थी कि धारचूला गुंजी मोटर मार्ग पर थक्ती झरने के पास पहाड़ी से चट्टान दरकने से एक बोलेरो वाहन चट्टान के नीचे दब गया है. प्रथम सूचना में यह जानकारी थी कि गाड़ी में आठ लोग सवार हैं. गाड़ी के ऊपर इतनी विशालकाय चट्टान गिरी थी कि चट्टान को हटाने में पीडब्ल्यूडी, बीआरओ सहित अन्य एजंसियों को 20 घंटे का वक्त लग गया.

  • धारचूला के लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी दरकने के कारण एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ लोगों के हताहत होने का बेहद हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ।

    मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता…

    — LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मलबे से बरामद हुए 7 शव: पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह की मानें तो फिलहाल सड़क मार्ग को खोल दिया गया है. लेकिन हादसे में जो 7 व्यक्ति मृतक हुए हैं, उनके शवों की हालत बेहद खराब है. जो पहाड़ उनकी गाड़ी के ऊपर गिरा था, वह काफी बड़ा था. पुलिस की मानें तो पहले हमारे पास सूचना यही आई थी कि आठ लोग गाड़ी में सवार थे. लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति घटना से पहले ही गाड़ी से उतर गया था.

  • मृतकों के नाम: तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष
  • आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष
  • किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष
  • कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष
  • कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष
  • नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष
  • नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञात
    सभी लोग निवासी न्पलच्यु गांव, पिथौरागढ़ के निवासी हैं

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गाड़ी पर गिरी चट्टान, 8 लोगों के दबने की सूचना

नहीं हो पाई शवों की पहचान: हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले लगभग 6 ऐसे बिंदु चिन्हित किए गए हैं जहां पर अधिक भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के कर्मचारी उन जगहों पर तैनात रहेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी पहले दो दिनों के लिए पिथौरागढ़ आ रहे थे, लेकिन अब रात्रि विश्राम का कार्यक्रम टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरी निजी बस, 7 लोगों की मौत, 26 घायल

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला-गुंजी मार्ग पर रविवार शाम हुए सड़क हादसे में लगभग 20 घंटे बाद गाड़ी और मृतकों को बाहर निकाल लिया गया है. यह सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि चट्टान के नीचे दबे 7 लोगों के शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा था. पुलिस के मुताबिक शवों की हालत ऐसी हो गई है कि यह पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार जो लोग दबे हैं, वह कौन हैं और किस उम्र के हैं. फिलहाल पुलिस ने मार्ग को खुलवा दिया है.

  • नैनीताल में कालाढूंगी रोड पर विगत रात हरियाणा से आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लमारी व बूंदी के बीच पहाड़ी खिसकने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविवार शाम हुआ था पिथौरागढ़ में हादसा: ये हादसा पिथौरागढ़ में रविवार देर शाम भी ठीक उसी मार्ग पर हुआ जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्यूटी में तमाम बड़े अधिकारियों और नेताओं को जाना था. रविवार शाम पिथौरागढ़ पुलिस के पास यह सूचना आई थी कि धारचूला गुंजी मोटर मार्ग पर थक्ती झरने के पास पहाड़ी से चट्टान दरकने से एक बोलेरो वाहन चट्टान के नीचे दब गया है. प्रथम सूचना में यह जानकारी थी कि गाड़ी में आठ लोग सवार हैं. गाड़ी के ऊपर इतनी विशालकाय चट्टान गिरी थी कि चट्टान को हटाने में पीडब्ल्यूडी, बीआरओ सहित अन्य एजंसियों को 20 घंटे का वक्त लग गया.

  • धारचूला के लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी दरकने के कारण एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ लोगों के हताहत होने का बेहद हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ।

    मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता…

    — LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मलबे से बरामद हुए 7 शव: पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह की मानें तो फिलहाल सड़क मार्ग को खोल दिया गया है. लेकिन हादसे में जो 7 व्यक्ति मृतक हुए हैं, उनके शवों की हालत बेहद खराब है. जो पहाड़ उनकी गाड़ी के ऊपर गिरा था, वह काफी बड़ा था. पुलिस की मानें तो पहले हमारे पास सूचना यही आई थी कि आठ लोग गाड़ी में सवार थे. लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति घटना से पहले ही गाड़ी से उतर गया था.

  • मृतकों के नाम: तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष
  • आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष
  • किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष
  • कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष
  • कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष
  • नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष
  • नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञात
    सभी लोग निवासी न्पलच्यु गांव, पिथौरागढ़ के निवासी हैं

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गाड़ी पर गिरी चट्टान, 8 लोगों के दबने की सूचना

नहीं हो पाई शवों की पहचान: हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले लगभग 6 ऐसे बिंदु चिन्हित किए गए हैं जहां पर अधिक भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के कर्मचारी उन जगहों पर तैनात रहेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी पहले दो दिनों के लिए पिथौरागढ़ आ रहे थे, लेकिन अब रात्रि विश्राम का कार्यक्रम टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरी निजी बस, 7 लोगों की मौत, 26 घायल

Last Updated : Oct 9, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.