ETV Bharat / bharat

JHARKHAND: गंगा नदी के तेज बहाव में फंसे कई लोग, देखिए कैसे बची जान - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में गंगा नदी की तेज बहाव में नाव पर सवार कई लोग बाल बाल बचे हैं. छोटी नाव में कई लोगों के सवार होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया था. मौके पर मौजूद दूसरे नाविकों की तत्परता से लोगों की जान बचाई जा सकी है.

Ganga in Sahibganj
Ganga in Sahibganj
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:51 PM IST

साहिबगंज: गंगा नदी (Ganga in Sahibganj) में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, कबूतर खोपी घाट के सामने गंगा नदी में उठी तेज लहरों में एक नाव फंस गई और तेज पानी के बहाव में नाव ऊपर नीचे होने लगी. इससे नाव में सवार लोग त्राहिमाम करने लगे. हालांकि समय रहते बथान जा रही दूसरी नाव के नाविक ने मंझधार में फंसी नाव के पास पहुंचकर लोगों की जान बचाई.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा में लगी फसलों को नुकसान, किसान परेशान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कबूतर खोपी के सुदर्शन यादव और रामजी यादव दियारा से चचरी और चारा आदि नाव पर लादकर ला रहे थे. इसी दौरान नदी की बीच धार में नाव का इंजन खराब हो गया. इससे नाव नदी की तेज धार में फंस गई. तेज हवा की वजह से नाव ऊपर नीचे हो रही थी.

देखें वीडियो

लेकिन दूसरे नाविक के मौके पर पहुंचने पर हादसा टल गया. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी रंजित मिश्रा कहते हैं कि अभी गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर को पार कर गया है. उन्होंने कहा कि लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इस स्थिति में गंगा नदी पार करना ठीक नहीं है. इसलिए पशुपालक और किसान समझदारी से काम लें.

साहिबगंज: गंगा नदी (Ganga in Sahibganj) में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, कबूतर खोपी घाट के सामने गंगा नदी में उठी तेज लहरों में एक नाव फंस गई और तेज पानी के बहाव में नाव ऊपर नीचे होने लगी. इससे नाव में सवार लोग त्राहिमाम करने लगे. हालांकि समय रहते बथान जा रही दूसरी नाव के नाविक ने मंझधार में फंसी नाव के पास पहुंचकर लोगों की जान बचाई.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा में लगी फसलों को नुकसान, किसान परेशान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कबूतर खोपी के सुदर्शन यादव और रामजी यादव दियारा से चचरी और चारा आदि नाव पर लादकर ला रहे थे. इसी दौरान नदी की बीच धार में नाव का इंजन खराब हो गया. इससे नाव नदी की तेज धार में फंस गई. तेज हवा की वजह से नाव ऊपर नीचे हो रही थी.

देखें वीडियो

लेकिन दूसरे नाविक के मौके पर पहुंचने पर हादसा टल गया. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी रंजित मिश्रा कहते हैं कि अभी गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर को पार कर गया है. उन्होंने कहा कि लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इस स्थिति में गंगा नदी पार करना ठीक नहीं है. इसलिए पशुपालक और किसान समझदारी से काम लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.