ETV Bharat / bharat

Bus Conductor Burnt Alive in Bengaluru: बेंगलुरु में BMTC बस में आग लगने से परिचालक की जलकर मौत - बीमटीसी बस

बेंगलुरु में बीएमटीसी बसों को जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. रोजाना लाखों यात्रियों को ढोने वाली ये बसें कितनी सुरक्षित है, इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लिंगधिरनहल्ली स्टैंड के पास रुकी एक बस में अचालनक आग लग गई और चालक जिंदा जल गया.

BMTC bus caught fire
BMTC bus caught fire
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 11:04 AM IST

बेंगलुरु: राजधानी बेंगलुरु में बदरहल्ली थाना क्षेत्र स्थित लिंगधिरनहल्ली बस स्टेशन पर आज तड़के करीब 4 बजे बीएमटीसी की एक बस में आग लग गई. इस अग्निकांड में बस के अंदर सो रहे परिचालक की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान मुथैया (45) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मुथैया की मौत लगभग 80 प्रतिशत जलने के कारण हुई है. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

आपको बता दें कि बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बस संख्या 'KA 57 F 2069' सुमनहल्ली डिपो के लिए जा रही थी, जिसे देर रात करीब 11 बजे लिंगधिरनहल्ली डी ग्रुप लेआउट बस स्टैंड पर रोका गया था. इस दौरान बस चालक प्रकाश और परिचालक मुथैया बस में ही सो गए. आग सुबह 4 बजे बस में लग गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और धू-धूकर चलने लगी.

किसी कारण से मुथैया बस से बाहर नहीं आ सका और उसकी बस में ही जलने से मौत हो गई. गनीमत यह रही कि चालक सुबह उठकर अपने दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए बाहर निकला था और तभी यह हादसा हो गया. बस में आग की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बस चालक प्रकाश ने बताया कि कंडक्टर मुथैया बस के अंदर ही सो रहा था.

ये भी पढ़ें- Groom Left His Wife In Traffic: शादी के दूसरे दिन दूल्हा पत्नी को ट्रैफिक जाम में छोड़कर भागा

इस तरह की अप्रत्याशित घटनाओं ने बीएमटीसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीएमटीसी की बसें चालकों और परिचालकों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. क्योंकि दिनभर काम करने के बाद सैकड़ों चालक और परिचालक रात भर बस में ही रुकते हैं. ऐसे में निगम बसों का ठीक से रखरखाव नहीं कर रहा है, इस पर संदेह होने लगा है.

बेंगलुरु: राजधानी बेंगलुरु में बदरहल्ली थाना क्षेत्र स्थित लिंगधिरनहल्ली बस स्टेशन पर आज तड़के करीब 4 बजे बीएमटीसी की एक बस में आग लग गई. इस अग्निकांड में बस के अंदर सो रहे परिचालक की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान मुथैया (45) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मुथैया की मौत लगभग 80 प्रतिशत जलने के कारण हुई है. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

आपको बता दें कि बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बस संख्या 'KA 57 F 2069' सुमनहल्ली डिपो के लिए जा रही थी, जिसे देर रात करीब 11 बजे लिंगधिरनहल्ली डी ग्रुप लेआउट बस स्टैंड पर रोका गया था. इस दौरान बस चालक प्रकाश और परिचालक मुथैया बस में ही सो गए. आग सुबह 4 बजे बस में लग गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और धू-धूकर चलने लगी.

किसी कारण से मुथैया बस से बाहर नहीं आ सका और उसकी बस में ही जलने से मौत हो गई. गनीमत यह रही कि चालक सुबह उठकर अपने दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए बाहर निकला था और तभी यह हादसा हो गया. बस में आग की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बस चालक प्रकाश ने बताया कि कंडक्टर मुथैया बस के अंदर ही सो रहा था.

ये भी पढ़ें- Groom Left His Wife In Traffic: शादी के दूसरे दिन दूल्हा पत्नी को ट्रैफिक जाम में छोड़कर भागा

इस तरह की अप्रत्याशित घटनाओं ने बीएमटीसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीएमटीसी की बसें चालकों और परिचालकों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. क्योंकि दिनभर काम करने के बाद सैकड़ों चालक और परिचालक रात भर बस में ही रुकते हैं. ऐसे में निगम बसों का ठीक से रखरखाव नहीं कर रहा है, इस पर संदेह होने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.