ETV Bharat / bharat

गौहर खान ने तोड़ी कोविड गाइडलाइन, बीएमसी ने दर्ज कराया मामला - gauhar khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी शूटिंग पर गई थीं.

gauhar
gauhar
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 4:06 PM IST

मुंबई : कोरोना महामारी का असर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. बॉलीवुड में भी इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ बीएमसी ने मामला दर्ज कराया है.

मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, एक्ट्रेस पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वो शूटिंग पर गई थीं, जबकि उन्हें क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था.

bmc
बीएमसी का ट्वीट

बीएमसी ने किया ट्वीट

बीएमसी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. बीएमसी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'शहर के लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. बीएमसी ने बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. बॉलीवुड एक्टर कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हुए पाई गईं थी. ये नियम सभी के लिए समान हैं और हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना से निजात दिलाने में मदद करें.'

एक्ट्रेस गौहर खान ने कोरोना काल के दौरान एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें वो कोरोना प्रोटोकाल को ठेंगा दिखाती हुई नजर आईं. उनके इस ट्वीट के बाद बीएमसी की टीम हरकत में आई और उनके ऊपर धारा 188, 269 और 270 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, गौहर खान की तरफ से अबतक कोई जबाब नहीं आया है.

बता दें कि, महाराष्ट्र के नागपुर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

पढ़ें : ट्विंकल खन्ना लंबे समय बाद बहन के साथ गईं घूमने

मुंबई : कोरोना महामारी का असर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. बॉलीवुड में भी इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ बीएमसी ने मामला दर्ज कराया है.

मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, एक्ट्रेस पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वो शूटिंग पर गई थीं, जबकि उन्हें क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था.

bmc
बीएमसी का ट्वीट

बीएमसी ने किया ट्वीट

बीएमसी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. बीएमसी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'शहर के लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. बीएमसी ने बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. बॉलीवुड एक्टर कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हुए पाई गईं थी. ये नियम सभी के लिए समान हैं और हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना से निजात दिलाने में मदद करें.'

एक्ट्रेस गौहर खान ने कोरोना काल के दौरान एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें वो कोरोना प्रोटोकाल को ठेंगा दिखाती हुई नजर आईं. उनके इस ट्वीट के बाद बीएमसी की टीम हरकत में आई और उनके ऊपर धारा 188, 269 और 270 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, गौहर खान की तरफ से अबतक कोई जबाब नहीं आया है.

बता दें कि, महाराष्ट्र के नागपुर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

पढ़ें : ट्विंकल खन्ना लंबे समय बाद बहन के साथ गईं घूमने

Last Updated : Mar 15, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.