नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है. साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के ट्विटर अकाउंट के साथ ही आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है.
भुगतान न करने पर हटाया गया ब्लू Blue Tick: गौरतलब है कि ट्विटर ने अपने ब्लू चेकमार्क के लिए पेड सर्विस शुरू की है, इसलिए ऐसे इंडिविजुअल यूजर्स जिनके पास ब्लू चेकमार्क वेरिफाइड है, लेकिन वे भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनका ब्लू चेकमार्क हटा दिया गया है. भारत में ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन पैकेज 650 रुपये से शुरू है. वहीं, मोबाइल यूजर्स को इसके लिए 900 रुपए प्रतिमाह देना होगा.
2009 में ब्लू टिक सेवा हुई थी शुरू: मार्च में ट्विटर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह 1 अप्रैल से ब्लू टिक की निशुल्क सेवा को समाप्त कर रहे हैं. यानी कि 1 अप्रैल के बाद जो लोग ट्विटर को भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. गौरतलब है कि फेक अकाउंट और रियल अकाउंट में अंतर स्थापित करने के लिए ट्विटर ने वर्ष 2009 में ब्लू टिक सेवा शुरू की थी. जिससे फेक अकाउंटों में काफी हद तक लगाम लग गई थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम हस्तियों के हटे ब्लू टिक: आपको बता दें कि ट्विटर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली का भी ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है.