ETV Bharat / bharat

दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 11:02 PM IST

22:59 January 29

दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

22:21 January 29

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें भारतीय अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे भारत में इजराइल के नागरिकों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

22:18 January 29

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का बयान

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का बयान

दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाका मामले की जांच कर रहा है. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह जानकरी दी.

21:57 January 29

घटना की टाइमिंग को लेकर हो रहे सवाल

घटना की टाइमिंग को लेकर हो रहे सवाल

दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर शुक्रवार शाम हुए धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यह धमाका इजरायल दूतावास के पास हुआ है. वह भी बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होने के चंद मिनटों के बाद. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि यह इतेफाक है या बीटिंग रिट्रीट समारोह के समय को ध्यान में रखते हुए ही यहां पर बम लगाया गया था.

जानकारी के अनुसार पुलिस को शाम 5:05 पर एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित कोठी संख्या 6 के बाहर धमाके की कॉल मिली थी. जगह इजराइली दूतावास के बिल्कुल पास है. इस घटना से चंद मिनटों पहले ही विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू हुआ था. ऐसे में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. लेकिन इसके बावजूद बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होते ही यहां पर धमाका हो गया और सभी जांच एजेंसियां मौके पर छानबीन के लिए पहुंच गई. स्पेशल सेल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ब्लास्ट के पीछे कौन लोग शामिल हैं. 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े हुए सवाल 

इस ब्लास्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा नई दिल्ली इलाके में किए गए सुरक्षा इंतजाम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक तरफ ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई, तो वहीं दूसरी तरफ बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान यहां पर ब्लास्ट हो गया. खास बात यह है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके को चाक-चौबंद सुरक्षा में रखा गया था. लेकिन इसके बावजूद यहां पर ब्लास्ट हो गया. 

21:01 January 29

घटनास्थल की स्कैनिंग कर रही पुलिस

दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की स्कैनिंग कर रही है. हालांकि, अभी तक कोई बैटरी या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिली है.

फॉरेंसिक लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने यहां पर मौके की छानबीन की है और जांच के दौरान मौके से उठाए गए नमूने स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ मिलकर सीज किए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही फॉरेंसिक टीम द्वारा रिपोर्ट दी जाएगी. इससे यह खुलासा होगा कि यहां पर किस प्रकार का ब्लास्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि यहां पर किस तरीके का ब्लास्ट किया गया है. इसके लिए रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.

एक घंटे तक की मौके की जांच

असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने लगभग 1 घंटे तक पूरे मौके का मुआयना किया है. यहां से जो सैंपल उठाए गए हैं उनकी जांच लैब में की जाएगी. इससे यह पता चलेगा कि यहां पर कैसे ब्लास्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर काफी सामान बिखरा हुआ था जिसे यहां से उन्होंने उठाया है. लेकिन जब तक इसकी जांच लैब में नहीं हो जाती तब तक इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

19:59 January 29

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से की बात

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से की बात
विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से की बात

दिल्ली में हुए धमाके पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इजराइली समकक्ष से इस मामले में बात की है. उन्होंने लिखा कि इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.

उन्होंने इजराइली दूतावास और इजराइली राजनयिकों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया है. जयशंकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को खोजने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

19:46 January 29

दिल्ली पुलिस के संपर्क में गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए धमाका की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. वह दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं.

19:42 January 29

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.  

19:36 January 29

इजराइल ने धमाके को आतंकी घटना माना

इजराइल ने धमाके को आतंकी घटना माना
इजराइल ने धमाके को आतंकी घटना माना

दिल्ली में इजरइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके को इजराइल ने आतंकी घटना माना है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से यह जानकारी दी है.

18:42 January 29

धमाके के बाद दिल्ली में चेकिंग अभियान शुरू

नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. धमाके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

18:36 January 29

घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात

घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात

18:24 January 29

घटना के संबंध में जानकारी देते मौके पर मौजूद अधिकारी

घटना के संबंध में जानकारी देते मौके पर मौजूद अधिकारी

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि धमाके में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं.

अधिकारी ने कहा कि हमें अब्दुल कलाम रोड पर बम ब्लास्ट की कॉल मिली थी.

18:02 January 29

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इजराइली दूतावास के पास एक कम तीव्रता का विस्फोट होने की खबर है. विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है.

विस्फोट स्थल पर कुछ टूटे हुए शीशे पाए गए हैं. फिलहाल किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

22:59 January 29

दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

22:21 January 29

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें भारतीय अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे भारत में इजराइल के नागरिकों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

22:18 January 29

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का बयान

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का बयान

दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाका मामले की जांच कर रहा है. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह जानकरी दी.

21:57 January 29

घटना की टाइमिंग को लेकर हो रहे सवाल

घटना की टाइमिंग को लेकर हो रहे सवाल

दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर शुक्रवार शाम हुए धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यह धमाका इजरायल दूतावास के पास हुआ है. वह भी बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होने के चंद मिनटों के बाद. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि यह इतेफाक है या बीटिंग रिट्रीट समारोह के समय को ध्यान में रखते हुए ही यहां पर बम लगाया गया था.

जानकारी के अनुसार पुलिस को शाम 5:05 पर एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित कोठी संख्या 6 के बाहर धमाके की कॉल मिली थी. जगह इजराइली दूतावास के बिल्कुल पास है. इस घटना से चंद मिनटों पहले ही विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू हुआ था. ऐसे में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. लेकिन इसके बावजूद बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होते ही यहां पर धमाका हो गया और सभी जांच एजेंसियां मौके पर छानबीन के लिए पहुंच गई. स्पेशल सेल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ब्लास्ट के पीछे कौन लोग शामिल हैं. 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े हुए सवाल 

इस ब्लास्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा नई दिल्ली इलाके में किए गए सुरक्षा इंतजाम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक तरफ ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई, तो वहीं दूसरी तरफ बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान यहां पर ब्लास्ट हो गया. खास बात यह है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके को चाक-चौबंद सुरक्षा में रखा गया था. लेकिन इसके बावजूद यहां पर ब्लास्ट हो गया. 

21:01 January 29

घटनास्थल की स्कैनिंग कर रही पुलिस

दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की स्कैनिंग कर रही है. हालांकि, अभी तक कोई बैटरी या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिली है.

फॉरेंसिक लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने यहां पर मौके की छानबीन की है और जांच के दौरान मौके से उठाए गए नमूने स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ मिलकर सीज किए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही फॉरेंसिक टीम द्वारा रिपोर्ट दी जाएगी. इससे यह खुलासा होगा कि यहां पर किस प्रकार का ब्लास्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि यहां पर किस तरीके का ब्लास्ट किया गया है. इसके लिए रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.

एक घंटे तक की मौके की जांच

असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने लगभग 1 घंटे तक पूरे मौके का मुआयना किया है. यहां से जो सैंपल उठाए गए हैं उनकी जांच लैब में की जाएगी. इससे यह पता चलेगा कि यहां पर कैसे ब्लास्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर काफी सामान बिखरा हुआ था जिसे यहां से उन्होंने उठाया है. लेकिन जब तक इसकी जांच लैब में नहीं हो जाती तब तक इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

19:59 January 29

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से की बात

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से की बात
विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से की बात

दिल्ली में हुए धमाके पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इजराइली समकक्ष से इस मामले में बात की है. उन्होंने लिखा कि इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.

उन्होंने इजराइली दूतावास और इजराइली राजनयिकों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया है. जयशंकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को खोजने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

19:46 January 29

दिल्ली पुलिस के संपर्क में गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए धमाका की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. वह दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं.

19:42 January 29

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.  

19:36 January 29

इजराइल ने धमाके को आतंकी घटना माना

इजराइल ने धमाके को आतंकी घटना माना
इजराइल ने धमाके को आतंकी घटना माना

दिल्ली में इजरइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके को इजराइल ने आतंकी घटना माना है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से यह जानकारी दी है.

18:42 January 29

धमाके के बाद दिल्ली में चेकिंग अभियान शुरू

नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. धमाके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

18:36 January 29

घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात

घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात

18:24 January 29

घटना के संबंध में जानकारी देते मौके पर मौजूद अधिकारी

घटना के संबंध में जानकारी देते मौके पर मौजूद अधिकारी

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि धमाके में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं.

अधिकारी ने कहा कि हमें अब्दुल कलाम रोड पर बम ब्लास्ट की कॉल मिली थी.

18:02 January 29

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इजराइली दूतावास के पास एक कम तीव्रता का विस्फोट होने की खबर है. विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है.

विस्फोट स्थल पर कुछ टूटे हुए शीशे पाए गए हैं. फिलहाल किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.