ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में रहस्यमयी विस्फोट, दो गैर स्थानीय मजदूर घायल

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 2:30 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में एक रहस्यमयी विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गये हैं. दोनों को उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. दोनों मजदूर गैर स्थानीय बताये जा रहे हैं.

blast like sound heard in tahab area of Pulwama jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के तहब इलाके में सुनाई दी धमाके जैसी आवाज

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तहब इलाके में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. इस हादसे में दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को पीएचसी तहब में भर्ती कराया गया. लेकिन, बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर स्थित हड्डी और जोड़ अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

पुलवामा में रहस्यमयी विस्फोट

जानकारी के अनुसार पुलवामा जिले के तहब इलाके में एक घर में गैर स्थानीय मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान अचानक धमाका हुआ जिसमें दोनों मजदूर घायल हो गए. मजदूरों की पहचान इश्तियाक अहमद और रंजीत के रूप में हुई है. इनमें इश्तियाक अहमद नाम के मजदूर की हालत नाजुक है, जबकि रंजीत की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के तहब इलाके धमाके जैसी आवाज में सुनाई दी. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल एलर्ट पर हैं. इलाके में घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. वहीं, पुलिस धमाके के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है. इससे पहले शोपियां में नाकाबंदी के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- शोपियां में हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार बरामद होने का दावा किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के दरगर जैनपुरा इलाके में नाकेबंदी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई. युवक की पहचान मुलदेरा शोपियां निवासी नजीर अहमद डार पुत्र बिलाल अहमद डार के रूप में हुई है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तहब इलाके में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. इस हादसे में दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को पीएचसी तहब में भर्ती कराया गया. लेकिन, बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर स्थित हड्डी और जोड़ अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

पुलवामा में रहस्यमयी विस्फोट

जानकारी के अनुसार पुलवामा जिले के तहब इलाके में एक घर में गैर स्थानीय मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान अचानक धमाका हुआ जिसमें दोनों मजदूर घायल हो गए. मजदूरों की पहचान इश्तियाक अहमद और रंजीत के रूप में हुई है. इनमें इश्तियाक अहमद नाम के मजदूर की हालत नाजुक है, जबकि रंजीत की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के तहब इलाके धमाके जैसी आवाज में सुनाई दी. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल एलर्ट पर हैं. इलाके में घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. वहीं, पुलिस धमाके के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है. इससे पहले शोपियां में नाकाबंदी के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- शोपियां में हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार बरामद होने का दावा किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के दरगर जैनपुरा इलाके में नाकेबंदी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई. युवक की पहचान मुलदेरा शोपियां निवासी नजीर अहमद डार पुत्र बिलाल अहमद डार के रूप में हुई है.

Last Updated : Jul 20, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.