श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तहब इलाके में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. इस हादसे में दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को पीएचसी तहब में भर्ती कराया गया. लेकिन, बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर स्थित हड्डी और जोड़ अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार पुलवामा जिले के तहब इलाके में एक घर में गैर स्थानीय मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान अचानक धमाका हुआ जिसमें दोनों मजदूर घायल हो गए. मजदूरों की पहचान इश्तियाक अहमद और रंजीत के रूप में हुई है. इनमें इश्तियाक अहमद नाम के मजदूर की हालत नाजुक है, जबकि रंजीत की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के तहब इलाके धमाके जैसी आवाज में सुनाई दी. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल एलर्ट पर हैं. इलाके में घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. वहीं, पुलिस धमाके के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है. इससे पहले शोपियां में नाकाबंदी के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- शोपियां में हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार बरामद होने का दावा किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के दरगर जैनपुरा इलाके में नाकेबंदी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई. युवक की पहचान मुलदेरा शोपियां निवासी नजीर अहमद डार पुत्र बिलाल अहमद डार के रूप में हुई है.