दरभंगा (बिहार) : एफएसएल की टीम दरभंगा जंक्शन पर हुए विस्फोट (Blast In Darbhanga) की जांच कर रही है. तफ्तीश में पता चला है कि सिकंदराबाद से सुफियान नाम के एक व्यक्ति के लिए यह कपड़े का बंडल बुक किया गया था. हालांकि, उसका पता बंडल पर नहीं है, लेकिन पुलिस इस व्यक्ति के बारे में पता कर रही है.
बता दें कि गुरुवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर यह धमाका हुआ था. विस्फोट के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी. बता दें कि कपड़े के एक बंडल में यह विस्फोट (Blast In Clothes Bundle) हुआ था.
सिकंदराबाद से दरभंगा पहुंचा था बंडल
जानकारी के अनुसार, जिस कपड़े के बंडल में विस्फोट हुआ वो सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Secunderabad-Darbhanga Special Express Train) से दरभंगा पहुंचा था. इसे सिकंदराबाद से दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक कराया गया था.
ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर आई थी और वहां से कुली बंडल को उतारकर प्लेटफार्म नंबर एक पर बने ओवर ब्रिज के पास लेकर आए थे. जैसे ही कुली ने इसे जमीन पर रखा इसमें विस्फोट हो गया.
पढ़ें- उत्तर प्रदेश : पुलिसकर्मी बनकर 100 से अधिक लोगों के ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार
मामले की चल रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल को कवर कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की जांच करने समस्तीपुर से रेल डीएसपी अनिल कुमार मिश्रा भी पहुंचे.
मामले के बारे में रेल डीएसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ये बंडल सिकंदराबाद से दरभंगा पहुंचा था. इस बंडल के भीतर एक शीशी रखी हुई थी, जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ है.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बात की तफ्तीश की जा रही है यह कोई विस्फोटक था या कोई केमिकल.
मुजफ्फरपुर रेल एसपी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
रेल डीएसपी ने कहा कि सुफियान नामक एक व्यक्ति के लिए यह बंडल बुक किया गया है. उसका पता बंडल पर नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस व्यक्ति के बारे में पता कर रही है और पता चलने के बाद उससे पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है और मुजफ्फरपुर रेल एसपी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पढ़ें- त्रिपुरा के पूर्व डीजीपी एके शुक्ला पर राजकोष से अधिक पैसे निकालने का आरोप
बांका में हुआ था विस्फोट
बता दें कि इससे पहले बिहार के बांका जिला के नवटोलिया गांव में आठ जून को सुबह आठ बजे विस्फोट हुआ है. विस्फोट की वजह से मस्जिद से सटा मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल से काफी दूर तक मलबा बिखर गया. फॉरेंसिक टीम (Forensic Science Laboratory) की जांच में बारूद के अंश मिलने के बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौप दी गई. इस धमाके में इमाम मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोमिन की मौत हुई थी.
अररिया में भी हुआ था धमाका
बांका में हुए धमाके के बाद 11 जून को अररिया जिले में भी बम फटने की घटना सामने आई थी. इस धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामला बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड-9 का था. जहां बुधेश्वरी गांव में यह बम धमाका हुआ था. पुलिस ने मौके से दो जिंदा बम भी बरामद किए थे.