नवादा: नालंदा के बाद अब नवादा भी धमाके से गूंज उठा है. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर स्थित ईदगाह के पास स्थित एक बंद घर में देर रात जोरदार धमाका हुआ है. ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि शहर के गोंदापुर में स्थित ईदगाह के पास रात करीब 12 से 1 बजे के बीच जोरदार धमाका हुआ.
पढ़ें- Nalanda Blast: बिहार के नालंदा में ब्लास्ट, रामनवमी के बाद यहां भड़की थी हिंसा
बिहार के नवादा के एक घर में ब्लास्ट: धमाके की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. आसपास के लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया. धमाके के वक्त घर में कोई नहीं था, सभी शादी समारोह में शामिल होने गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी घर के लोगों को दी गई. साथ ही पुलिस को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया. एसपी अमरीश राहुल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
बोले एसपी- 'प्रथम दृष्टया बम विस्फोट का मामला': एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बम धमाके का ही मामला लग रहा है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया है. घर की मालिक को भी मामले की सूचना दी गई. ये घर यास्मीन खातून का है. यास्मीन भी घटना की जानकारी होने पर तुरंत मौके पर पहुंची. वहीं इस घर में किराएदार रहते हैं. किराएदार अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. सूचना के बाद सभी वापस लौटे. उन्होंने बताया कि हमें समझ नहीं आ रहा कि धमाका कैसे हुआ. सिलेंडर में भी ब्लास्ट नहीं हुआ है.
"कल रात को घर में ब्लास्ट की जानकारी मिली थी. हमने तुरंत कार्रवाई की है. आग पर काबू पाया गया. घर में कोई नहीं था. प्रथम दृष्टया मामला बम विस्फोट का ही लग रहा है. कांड दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ जारी है. किराएदार से भी पूछताछ हो रही है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."- अमरीश राहुल, एसपी नवादा
"कल घर में कोई नहीं था. 4 से 5 बजे के बीच सब घर से चले गए थे. वहीं धमाके की घटना रात करीब साढ़े 12 से 1 बजे की बीच हुई है. हमें मुहल्ले के लोगों ने मोबाइल पर फोन करके बताया कि घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. आने के बाद पहले पुलिस को जानकारी दी और पानी टंकी को भी बुला लिया. प्रशासन ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट बनाई है. रिपोर्ट में क्या है हमें नहीं पता है. सिलेंडर सुरक्षित है, ब्लास्ट नहीं हुआ है. इस मामले में हम कुछ नहीं कह सकता है. कैसा धमाका है हमें नहीं पता है."- मोहम्मद शफीक आलम, बिस्किट कारोबारी व किराएदार
"मैं इस्लामनगर में रहता हूं. हम तो रहते ही नहीं है. हमें पता चला कि ब्लास्ट हुआ है. दौड़े दौड़े आए. हमें अंदर भी जाने नहीं दिया जा रहा है. सिलेंडर में धमाका नहीं हुआ है. दो किराएदार रहते हैं, दोनों रिश्तेदार हैं. दोनों परिवार की शादी में गए हुए थे."- यास्मीन खातून, घर की मालिक