ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक निजी कंपनी में शनिवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में अब तक 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है. ये प्लांट उल्हासनगर के शहाड इलाके में स्थित है, जहां दोपहर करीब 12 बजे कंपनी के CS2 डिपार्टमेंट के पास एक टैंकर में विस्फोट हुआ. ब्लास्ट इतना जोर का था कि आसपास के इलाके दहल उठे. वहीं, हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना में कई मजदूरों के घायल होने की भी खबर है. घायल मजदूरों को सेंचुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
एक अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर के शहाड इलाके में स्थित ये विनिर्माण इकाई में टैंकर में नाइट्रोजन भरा जा रहा था. तभी ये विस्फोट हुआ. इधर, ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग प्रमुख यासीन तडवी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट में घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल गाड़ियां और कंपनी के अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने ब्लास्ट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी रखा गया है. ब्लास्ट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर उल्हासनगर के तहसीलदार अक्षय ढाकने और उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बालासाहेब नेटके भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी शैलेन्द्र यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.