नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. मनरेगा फंड जारी करने की मांग को लेकर नई दिल्ली स्थित कृषि भवन पर प्रदर्शन कर रहे टीएससी समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से हटा दिया. इसपर टीएमसी नेता भड़क गए. उन्होंने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के लिए भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया. वहीं, इसके खिलाफ 5 अक्टूबर को कोलकाता में 'राजभवन अभियान' का आह्वान किया.
-
#WATCH | West Bengal BJP Secretary Priyanka Tibrewal says," This is nothing, they're trying to seek attention...they (TMC govt) have robbed money of people, they have done a lot of corruption...now, what are they doing in Delhi?...they're trying to create a scene there and the… https://t.co/2sGDV4PRhN pic.twitter.com/kq2fJbFe5Y
— ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | West Bengal BJP Secretary Priyanka Tibrewal says," This is nothing, they're trying to seek attention...they (TMC govt) have robbed money of people, they have done a lot of corruption...now, what are they doing in Delhi?...they're trying to create a scene there and the… https://t.co/2sGDV4PRhN pic.twitter.com/kq2fJbFe5Y
— ANI (@ANI) October 3, 2023#WATCH | West Bengal BJP Secretary Priyanka Tibrewal says," This is nothing, they're trying to seek attention...they (TMC govt) have robbed money of people, they have done a lot of corruption...now, what are they doing in Delhi?...they're trying to create a scene there and the… https://t.co/2sGDV4PRhN pic.twitter.com/kq2fJbFe5Y
— ANI (@ANI) October 3, 2023
अभिषेक बनर्जी ने कहा,'आने वाले समय में जनता जवाब देगी और जो लोग सोचते हैं कि ये ताकतें टीएमसी को रोक देंगी, वे गलत हैं. हम और मजबूत होंगे. यहां तक कि अंग्रेजों ने भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, जैसा पीएम मोदी और दिल्ली पुलिस ने किया है. मुझे और डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा सहित अन्य सांसदों को कृषि भवन के अंदर धरना देने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.'
टीएमसी नेताओं को हिरासत लेने के कुछ देर बाद उन्हें बीती रात रिहा कर दिया. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि शाम में हमारा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने का कार्यक्रम था लेकिन वह नहीं मिलीं. हमने 90 मिनट तक इंतजार भी किया. हालांकि साध्वी निरंजन ने शाम 4 बजे सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की लेकिन हमें यहां इंतजार कराया गया.
इसके बाद अभिषेक ने यहीं पर धरने पर बैठने का निर्णय लिया. अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ में कृषि भवन के अंदर धरना दिया. अभिषेक बनर्जी का आरोप है कि इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने वहां शांति से बैठे नेताओं और समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके नताओं को अपमानित किया गया और सांसदों को परेशान किया गया.
अभिषेक बनर्जी ने घोषणा की कि राज्यपाल को 50 लाख पत्र सौंपने के लिए राजभवन अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ 'राजभवन अभियान' अभियान चलाएंगे. 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे राजभवन में 1 लाख लोगों के साथ हम राज्यपाल से भी मिलेंगे और उन्हें 50 लाख पत्र सौंपेंगे.