लखनऊ: केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर लाई गई "अग्निवीर योजना" को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छात्रों की तरफ से उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. आज (17 जून) ईटीवी भारत से केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और बाबूराम निषाद ने बात की. सभी लोगों ने छात्रों से अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पूरी योजना को समझने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि "अग्निवीर योजना" विचार करके केंद्र सरकार लेकर आई है. उसमें युवकों की भर्ती होने वाली है. यह 4 वर्षों के लिए भर्ती रहेगी. 4 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें दक्षता भी मिलेगी और आने वाले समय में उन्हें कई प्रकार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस उम्र में युवा बहक जाते हैं. मेरी अपील है कि देशभक्ति की भावना से युवा काम करें. इसी में उनका हित निहित है. कुछ लोग युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के हित में यह कदम उठाया है और मेरी छात्रों से अपील है कि वह लोग शांति बनाए रखें. मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वह किसी के बहकावे में ना आएं. प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए देश के लिए काम किया है. यह योजना विचार करके लाई गई है और युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. मैं सबसे शांति की अपील करता हूं.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मेरा छात्रों से अनुरोध है कि इस उम्र में प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. उन्होंने योजना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि 4 साल के लिए अग्निवीर योजना में लोगों को भर्ती किया जाएगा. उसके बाद भी उन्हें नौकरी और वरीयता मिलेगी. वे फौजी होंगे. उनका भविष्य उज्जवल होगा. मेरी छात्रों से अपील है कि किसी के बहकावे में ना आएं. शांति व्यवस्था बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: Agnipath scheme protest : कई राज्याें में बवाल, ट्रेनों में आगजनी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, आठ गंभीर
भाजपा के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि मैं नौजवानों से आग्रह करूंगा कि शांति बरतें, जो केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना लाई जा रही है, उसमें आपके हित सधेंगे. जो शुरुआती समय रहता है, हम कई तरीके से जाया कर देते हैं. समय के अनुरूप सरकार अग्निवीर के माध्यम से आपको (युवाओं) आपके पैरों पर खड़े होने की योजना लाई है. निश्चित रूप से इसमें नौजवानों का भविष्य सुरक्षित होगा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युवकों से शांति की अपील की है. प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया है कि दो वर्षों से कोविड-19 की वजह से भर्तियां नहीं हो पाई थीं. इस वर्ष के लिए आयु सीमा 23 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है. 23 वर्ष तक के नौजवान उसमें प्रतिभागी हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे विचार से छात्र इस योजना की गुणवत्ता को परखने का निर्णय लें, तो बेहतर है. जो 5 शक्तिशाली देश हैं, उन देशों में आज इस प्रकार की योजना लागू है. सेना को आधुनिक बनाने और प्रोफेशनलिज्म करने के माध्यम से योजना लाई गई है. सभी प्रतिभागियों को इस विषय पर ठंडे मन से पूरी योजना को पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. इस बात का विश्वास रखें कि सेना के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए दृढ़ता के साथ ही सरकार ने काम किया है. पूर्ववर्ती सरकारों ने सेना और देश के लिए कोई काम नहीं किया है. आप के मान-सम्मान समस्त जीवन के आगे के अभियान का ध्यान यह सरकार रखेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप