ETV Bharat / bharat

गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए भाजपा के सदानंद शेत तनावडे - गोवा भाजपा इकाई के अध्यक्ष तनावड़े

गोवा से राज्यसभा के लिए बीजेपी के सदानंद शेत तनावडे निर्विरोध चुने गए. गोवा से राज्यसभा के लिए एक सीट है.

BJP's Sadanand Shet Tanavade elected unopposed to Rajya Sabha from Goa
गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए भाजपा के सदानंद शेत तनावडे
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 1:03 PM IST

पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदानंद शेट तनावड़े को मंगलवार को गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. गोवा भाजपा इकाई के अध्यक्ष तनावड़े ने तटीय राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए 11 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. विपक्षी दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने बाद में अपने सात विधायकों के हस्ताक्षर वाला साझा बयान जारी कर कहा था कि ‘राजनीतिक रणनीति’ के तहत उन्होंने गोवा के हित में राज्यसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख थी और जरूरत पड़ने पर मतदान 24 जुलाई को होना था. निर्वाचन अधिकारी नम्रता उलमान ने मंगलवार को तनावड़े को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेश महासचिव दामू नाइक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- गोवा भाजपा के प्रवक्ता ने कहा- भ्रष्टाचार की वजह से हुई मोरबी ब्रिज की दुखद घटना

सावंत ने पत्रकारों से बात करते हुए तनावड़े के चुनाव के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं विपक्षी दलों को भी अपना उम्मीदवार नहीं उतारने और तनावड़े को निर्विरोध निर्वाचित कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 33 विधायक हैं। विपक्षी कांग्रेस के तीन, आप के दो और गोवा फॉरवर्ड पार्टी तथा रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के एक-एक विधायक हैं. गोवा में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए चुनाव कराना जरूरी हो गया था क्योंकि मौजूदा सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदानंद शेट तनावड़े को मंगलवार को गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. गोवा भाजपा इकाई के अध्यक्ष तनावड़े ने तटीय राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए 11 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. विपक्षी दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने बाद में अपने सात विधायकों के हस्ताक्षर वाला साझा बयान जारी कर कहा था कि ‘राजनीतिक रणनीति’ के तहत उन्होंने गोवा के हित में राज्यसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख थी और जरूरत पड़ने पर मतदान 24 जुलाई को होना था. निर्वाचन अधिकारी नम्रता उलमान ने मंगलवार को तनावड़े को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेश महासचिव दामू नाइक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- गोवा भाजपा के प्रवक्ता ने कहा- भ्रष्टाचार की वजह से हुई मोरबी ब्रिज की दुखद घटना

सावंत ने पत्रकारों से बात करते हुए तनावड़े के चुनाव के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं विपक्षी दलों को भी अपना उम्मीदवार नहीं उतारने और तनावड़े को निर्विरोध निर्वाचित कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 33 विधायक हैं। विपक्षी कांग्रेस के तीन, आप के दो और गोवा फॉरवर्ड पार्टी तथा रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के एक-एक विधायक हैं. गोवा में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए चुनाव कराना जरूरी हो गया था क्योंकि मौजूदा सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.