ETV Bharat / bharat

तेजस्वी सूर्या ने अमृत महोत्सव की दी जानकारी, राहुल पर बोले- ट्विटर भी उन्हें उस लायक नहीं मानता - तरुण चुग

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में नए भारत के निर्माण के आह्वान पर 15-से 17 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगा. साथ ही तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद होने पर कहा कि ट्विटर भी उन्हें उस लायक नहीं मानता. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट..

भारतीय युवा मोर्चा
भारतीय युवा मोर्चा
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में नए भारत के निर्माण के आह्वान पर 15 से 17 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस बारे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त से होगी. इस दिन देश भर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद होने पर कहा कि ट्विटर भी उन्हें उस लायक नहीं मानता.

इस अवसर पर तेजस्वी सूर्या ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम पूरे देश के हर जिले और 13315 मंडलों में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि हर एक मंडल में कम से कम 75 युवा एक जगह पर एकजुट होकर शहीदों का स्मरण करके नए भारत का संकल्प लेकर राष्ट्रगान का आयोजन करेंगे और साथ ही भारतीय युवा मोर्चा की तरफ से राष्ट्रगान का वीडियो बनाकर 50 मिनट में 75 जगह पर सर्कुलेट किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 15 से 17 अगस्त तक देश भर में 75 जगहों पर 75 किलोमीटर की मैराथन और साइकिल रैली का आयोजन भी युवा मोर्चा की तरफ से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान समर्पण समारोह में लगभग 10 लाख से अधिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह युवा संकल्प यात्रा भी 75 जगहों पर निकाली जाएगी इसमें भी लाखों संख्या में युवा कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने ने बताया कि हर प्रदेश में कुल 12757 किलोमीटर की यात्रा युवा मोर्चा के सदस्य तय करेंगे.

ये भी पढ़ें - नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च, पीएम मोदी बोले- नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन पर कोई शुल्क नहीं

तेजस्वी सूर्या ने बताया कि गुजरात में हर विधानसभा में 7.5 किलोमीटर की साइकिल रैली और मैराथन का आयोजन किया गया है, साथ ही कर्नाटक में 37 जगहों पर 75 किलोमीटर की यात्रा होगी इसके अलावा मध्यप्रदेश में 292 स्थानों पर 75 किलोमीटर किलोमीटर की यात्रा और राजस्थान में 750 स्थानों पर 75 किलोमीटर की यात्रा युवा मोर्चा की तरफ से की जाएगी. साथ ही नए भारत के निर्माण और राष्ट्रभक्ति की श्रद्धा के साथ एक स्वस्थ्य भारत का संकल्प लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही फिट इंडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, यह यात्रा कई प्रदेश में एक साथ निकाली जाएगी.

इसीक्रम में राजस्थान के उदयपुर में उद्घाटन समारोह होगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खुद शामिल होंगे जिसे 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा और इसका समापन 17 अगस्त को लद्दाख में किया जाएगा. समापन में भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भाग लेंगे.

इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही देश में और कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सालों पहले संकल्प लिया था कि कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा लहराया जाएगा और आज वह सपना पूरा हो चुका है. इस मौके पर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने संकल्प यात्रा से संबंधित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से एक टी-शर्ट का भी लोकार्पण किया जिसे 15 अगस्त को युवाओं के बीच में वितरित किया जाएगा.

10 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन बांटे गए : तरुण चुग

इस मौके पर मौजूद तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 10 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन बांटे गए हैं और बगैर किसी जातिवाद को चिन्हित करते हुए 20 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसे भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में बीजेपी जाति और जेंडर को ध्यान में रखकर आयोजन नहीं करती. भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यप्रणाली में भी ना कहीं जातिवाद है और ना ही संप्रदायवाद, यह सभी के लिए खुला हुआ है. युवा मोर्चा ने कभी भी जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया है. तेजस्वी सूर्या ने बताया कि लगभग सभी कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवियों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिससे युवा प्रेरणा ले सकते हैं समाज के ऐसे लोगों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा.

राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट बंद होने पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि एक ही जगह थी जहां पर राहुल गांधी एक्टिव होते थे और वह था ट्विटर और ट्विटर ने भी उन्हें उस लायक नहीं समझा और उन्हें ब्लॉक कर दिया. उन्होंने कहा कि कानून के राज्य में अवैध और आमानवीय गतिविधियां नहीं की जानी चाहिए और राहुल गांधी ने ऐसा किया है.

ये भी पढ़ें - Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

जब सरकार ट्विटर पर कानूनी नियंत्रण की बात कर रही थी तब कांग्रेस और राहुल गांधी ने नीति नियमों के निर्धारण पर सरकार की आलोचना की थी लेकिन फिर भी सरकार ने ट्विटर और तमाम सोशल मीडिया को कानून के नियंत्रण में लिया था अब ऐसे में राहुल गांधी की क्या टिप्पणी है यह महत्वपूर्ण होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति जमीन पर थी ही नहीं, उनकी राजनीति सिर्फ ट्वीटर तक सीमित थी और आज ट्विटर ने भी राहुल गांधी को बाहर कर दिया है.

ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक महिला के परिवार जिसके साथ यौन अपराध हुआ था और उनकी पहचान का खुलासा किया ये मात्र राजनीति और स्वार्थ के लिए किया गया और यह उस महिला की निजता का हनन मात्र नहीं बल्कि ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन भी है. बल्कि एक देश के कानून का भी उल्लंघन है.

नई दिल्ली : आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में नए भारत के निर्माण के आह्वान पर 15 से 17 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस बारे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त से होगी. इस दिन देश भर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद होने पर कहा कि ट्विटर भी उन्हें उस लायक नहीं मानता.

इस अवसर पर तेजस्वी सूर्या ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम पूरे देश के हर जिले और 13315 मंडलों में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि हर एक मंडल में कम से कम 75 युवा एक जगह पर एकजुट होकर शहीदों का स्मरण करके नए भारत का संकल्प लेकर राष्ट्रगान का आयोजन करेंगे और साथ ही भारतीय युवा मोर्चा की तरफ से राष्ट्रगान का वीडियो बनाकर 50 मिनट में 75 जगह पर सर्कुलेट किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 15 से 17 अगस्त तक देश भर में 75 जगहों पर 75 किलोमीटर की मैराथन और साइकिल रैली का आयोजन भी युवा मोर्चा की तरफ से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान समर्पण समारोह में लगभग 10 लाख से अधिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह युवा संकल्प यात्रा भी 75 जगहों पर निकाली जाएगी इसमें भी लाखों संख्या में युवा कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने ने बताया कि हर प्रदेश में कुल 12757 किलोमीटर की यात्रा युवा मोर्चा के सदस्य तय करेंगे.

ये भी पढ़ें - नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च, पीएम मोदी बोले- नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन पर कोई शुल्क नहीं

तेजस्वी सूर्या ने बताया कि गुजरात में हर विधानसभा में 7.5 किलोमीटर की साइकिल रैली और मैराथन का आयोजन किया गया है, साथ ही कर्नाटक में 37 जगहों पर 75 किलोमीटर की यात्रा होगी इसके अलावा मध्यप्रदेश में 292 स्थानों पर 75 किलोमीटर किलोमीटर की यात्रा और राजस्थान में 750 स्थानों पर 75 किलोमीटर की यात्रा युवा मोर्चा की तरफ से की जाएगी. साथ ही नए भारत के निर्माण और राष्ट्रभक्ति की श्रद्धा के साथ एक स्वस्थ्य भारत का संकल्प लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही फिट इंडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, यह यात्रा कई प्रदेश में एक साथ निकाली जाएगी.

इसीक्रम में राजस्थान के उदयपुर में उद्घाटन समारोह होगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खुद शामिल होंगे जिसे 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा और इसका समापन 17 अगस्त को लद्दाख में किया जाएगा. समापन में भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भाग लेंगे.

इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही देश में और कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सालों पहले संकल्प लिया था कि कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा लहराया जाएगा और आज वह सपना पूरा हो चुका है. इस मौके पर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने संकल्प यात्रा से संबंधित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से एक टी-शर्ट का भी लोकार्पण किया जिसे 15 अगस्त को युवाओं के बीच में वितरित किया जाएगा.

10 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन बांटे गए : तरुण चुग

इस मौके पर मौजूद तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 10 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन बांटे गए हैं और बगैर किसी जातिवाद को चिन्हित करते हुए 20 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसे भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में बीजेपी जाति और जेंडर को ध्यान में रखकर आयोजन नहीं करती. भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यप्रणाली में भी ना कहीं जातिवाद है और ना ही संप्रदायवाद, यह सभी के लिए खुला हुआ है. युवा मोर्चा ने कभी भी जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया है. तेजस्वी सूर्या ने बताया कि लगभग सभी कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवियों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिससे युवा प्रेरणा ले सकते हैं समाज के ऐसे लोगों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा.

राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट बंद होने पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि एक ही जगह थी जहां पर राहुल गांधी एक्टिव होते थे और वह था ट्विटर और ट्विटर ने भी उन्हें उस लायक नहीं समझा और उन्हें ब्लॉक कर दिया. उन्होंने कहा कि कानून के राज्य में अवैध और आमानवीय गतिविधियां नहीं की जानी चाहिए और राहुल गांधी ने ऐसा किया है.

ये भी पढ़ें - Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

जब सरकार ट्विटर पर कानूनी नियंत्रण की बात कर रही थी तब कांग्रेस और राहुल गांधी ने नीति नियमों के निर्धारण पर सरकार की आलोचना की थी लेकिन फिर भी सरकार ने ट्विटर और तमाम सोशल मीडिया को कानून के नियंत्रण में लिया था अब ऐसे में राहुल गांधी की क्या टिप्पणी है यह महत्वपूर्ण होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति जमीन पर थी ही नहीं, उनकी राजनीति सिर्फ ट्वीटर तक सीमित थी और आज ट्विटर ने भी राहुल गांधी को बाहर कर दिया है.

ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक महिला के परिवार जिसके साथ यौन अपराध हुआ था और उनकी पहचान का खुलासा किया ये मात्र राजनीति और स्वार्थ के लिए किया गया और यह उस महिला की निजता का हनन मात्र नहीं बल्कि ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन भी है. बल्कि एक देश के कानून का भी उल्लंघन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.