ETV Bharat / bharat

तेजस्वी सूर्या ने कोलकाता पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत की - breach of privilege against kolkata police

भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर कोलकाता पुलिस के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार के हनन की शिकायत की है. तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया है कि कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके और साथी सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया था.

Tejasvi Surya
तेजस्वी सूर्या
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों के साथ बर्बरता के खिलाफ जब वह कोलकाता के एक थाने में दो सांसदों के साथ एफआईआर दर्ज कराने गए, तो वहां उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने को भी तैयार नहीं थी.

तेजस्वी सूर्या का बयान

उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मय सिंह महतो और निशिथ प्रमाणिक मेरे साथ थे और उन दोनों ही सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई और गाली गलौज भी किया गया. यही नहीं उसी दिन पश्चिम बंगाल की सांसद लॉकेट मुखर्जी के साथ भी पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया.

'पश्चिम बंगाल में कानून का शासन बिल्कुल नहीं रहा'
तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि यह तमाम घटनाएं इस बात को दर्शाती हैं कि पश्चिम बंगाल में कानून का शासन बिल्कुल नहीं रह गया है और वहां पुलिस प्रशासन ममता सरकार की कठपुतली मात्र बनकर रह गया है.

उन्होंने कहा कि हमने यह बात उसी दिन पुलिस के सामने भी कही थी कि इस तरह के अभद्र व्यवहार के खिलाफ हम संसदीय विशेषाधिकार के हनन की शिकायत करेंगे और उसी को फॉलो करते हुए हम लोगों ने आज लोक सभा स्पीकर के सामने मेमोरेंडम दिया और ब्रिज ऑफ प्रिविलेज की भी शिकायत की है. हमने कोलकाता पुलिस के खिलाफ और चार अधिकारियों के भी नाम दिए हैं.

तेजस्वी सूर्या ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान छोड़े वाटर कैनन से 500 कार्यकर्ता घायल हुए, उनमें सभी को त्वचा में जलन हो रही थी. यह साफ तौर पर दर्शाता है कि पानी में कुछ जहरीला पदार्थ मिला हुआ था, जो अभी तक के इतिहास में पहली ऐसी घटना है कि प्रदर्शन के दौरान जहरीला पानी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा फेंका गया हो.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में रेल संचालन की तैयारी, नियमों का करना होगा पालन

तेजस्वी सूर्या ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी को यह एहसास हो गया है कि उनकी सरकार जाने वाली है, इसलिए वह इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी कार्यकर्ता या युवा मोर्चा के सदस्य के खिलाफ की गई बर्बरता के खिलाफ वह खुद साथ खड़े होंगे.

वहीं, भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की आलोचना की और कहा कि यह स्वार्थपूर्ण की गई कार्रवाई है और महाराष्ट्र सरकार इसमें पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों के साथ बर्बरता के खिलाफ जब वह कोलकाता के एक थाने में दो सांसदों के साथ एफआईआर दर्ज कराने गए, तो वहां उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने को भी तैयार नहीं थी.

तेजस्वी सूर्या का बयान

उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मय सिंह महतो और निशिथ प्रमाणिक मेरे साथ थे और उन दोनों ही सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई और गाली गलौज भी किया गया. यही नहीं उसी दिन पश्चिम बंगाल की सांसद लॉकेट मुखर्जी के साथ भी पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया.

'पश्चिम बंगाल में कानून का शासन बिल्कुल नहीं रहा'
तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि यह तमाम घटनाएं इस बात को दर्शाती हैं कि पश्चिम बंगाल में कानून का शासन बिल्कुल नहीं रह गया है और वहां पुलिस प्रशासन ममता सरकार की कठपुतली मात्र बनकर रह गया है.

उन्होंने कहा कि हमने यह बात उसी दिन पुलिस के सामने भी कही थी कि इस तरह के अभद्र व्यवहार के खिलाफ हम संसदीय विशेषाधिकार के हनन की शिकायत करेंगे और उसी को फॉलो करते हुए हम लोगों ने आज लोक सभा स्पीकर के सामने मेमोरेंडम दिया और ब्रिज ऑफ प्रिविलेज की भी शिकायत की है. हमने कोलकाता पुलिस के खिलाफ और चार अधिकारियों के भी नाम दिए हैं.

तेजस्वी सूर्या ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान छोड़े वाटर कैनन से 500 कार्यकर्ता घायल हुए, उनमें सभी को त्वचा में जलन हो रही थी. यह साफ तौर पर दर्शाता है कि पानी में कुछ जहरीला पदार्थ मिला हुआ था, जो अभी तक के इतिहास में पहली ऐसी घटना है कि प्रदर्शन के दौरान जहरीला पानी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा फेंका गया हो.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में रेल संचालन की तैयारी, नियमों का करना होगा पालन

तेजस्वी सूर्या ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी को यह एहसास हो गया है कि उनकी सरकार जाने वाली है, इसलिए वह इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी कार्यकर्ता या युवा मोर्चा के सदस्य के खिलाफ की गई बर्बरता के खिलाफ वह खुद साथ खड़े होंगे.

वहीं, भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की आलोचना की और कहा कि यह स्वार्थपूर्ण की गई कार्रवाई है और महाराष्ट्र सरकार इसमें पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.