आगरा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के आगमन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजब विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के टिकट को बदला जाए. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर व बैनर थे जिन पर संजीव दिवाकर के खिलाफ स्लोगन लिखे हुए थे. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि भाजपा तुझसे बैर नहीं, संजीव तेरी खैर नहीं. कार्यकर्ताओं ने विधायक पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया. जलेसर से भाजपा संजीव दिवाकर को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है. इसका ही प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एलान किया कि वह हर हाल में विधायक को हराने का काम करेंगे. साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी भाजपा विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
जेपी नड्डा का बरेली का कार्यक्रम निरस्त
इसके पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार दोपहर आगरा पहुंचे. राजेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करके फतेहाबाद रोड स्थित होटल पहुंचे. यहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की 40 विधानसभा सीट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. हर विधानसभा क्षेत्र से आए भाजपा के कार्यकर्ता से फीडबैक के साथ मंथन किया. साथ ही भाजपा के डोर-टू-डोर कैंपेन का भी उद्घाटन किया. मौसम खराब होने की वजह से जेपी नड्डा ने बरेली के अपने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है.
गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान यूपी के आगरा, मथुरा समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को होगा. पहले चरण के मतदान वाली सभी विधानसभा सीटों पर नामांकन का शुक्रवार अतिम दिन है. वहीं, आगरा में भाजपा को घेरने को सपा, बसपा और रालोद की ओर से विधानसभा प्रत्याशी बदले गए हैं.
सुबह दस बजे का था कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहले शुक्रवार सुबह दस बजे ताजनगरी पहुंचने का कार्यक्रम था. मगर, घने कोहरे और दृश्यता कम होने से जेपी नड्डा यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा करीब 3 तीन घंटे की देरी से पहुंचे. यहां उनका भाजपा पदाधिकारियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा आगरा में शमशाबाद रोड स्थित रामेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. फिर दोपहर करीब ढाई बजे रमाडा होटल पहुंचे.
अपने इस आगरा कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा आगरा, मथुरा फिरोजाबाद की 20 विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारी की हकीकत भी जान रहे हैं. दूसरी बैठक में जेपी नड्डा अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी क्षेत्र की 20 विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें : यूपी में सीएम कैंडिडेट पर प्रियंका का जवाब, 'मेरे अलावा दिखता है किसी का चेहरा'