ETV Bharat / bharat

BJP कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत : धरनास्थल पर पहले पीटा, फिर बनाया मुर्गा - शर्मनाक हरकत

झारखंड के धनबाद में BJP कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां धनबाद के विधायक की मौजूदगी में एक व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. पिटाई कर उसे मुर्गा बनाया. जानिए क्या है मामला.

bjp-workers-behaved-inhumanly
BJP नेताओं की शर्मनाक हरकत
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:25 PM IST

धनबाद : विधायक की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की पहले तो पिटाई की और फिर उसे मुर्गा बनाया गया. उसके बाद वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगवाए गए.

इस मामले में जब सांसद और विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरक्षा में चूक मामले पर धनबाद भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण तरीके से मौन धरना दे रहे थे.

भाजपा के धरनास्थल के पास की घटना

इसी वक्त वह व्यक्ति भाजपा के वरिष्ठ नेता के बारे में अपशब्द कह रहा था, जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और ऐसा कदम उठाया. इस मामले में फिलहाल ना तो बीजेपी सांसद कुछ बोलने को तैयार है और ना ही बीजेपी विधायक ने ही कुछ कहा है.

पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर BJP सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी

इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन को हुई उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विट कर धनबाद पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'कृपया मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें. अमन चैन से रहने वाले झारखंडवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है.'

धनबाद : विधायक की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की पहले तो पिटाई की और फिर उसे मुर्गा बनाया गया. उसके बाद वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगवाए गए.

इस मामले में जब सांसद और विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरक्षा में चूक मामले पर धनबाद भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण तरीके से मौन धरना दे रहे थे.

भाजपा के धरनास्थल के पास की घटना

इसी वक्त वह व्यक्ति भाजपा के वरिष्ठ नेता के बारे में अपशब्द कह रहा था, जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और ऐसा कदम उठाया. इस मामले में फिलहाल ना तो बीजेपी सांसद कुछ बोलने को तैयार है और ना ही बीजेपी विधायक ने ही कुछ कहा है.

पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर BJP सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी

इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन को हुई उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विट कर धनबाद पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'कृपया मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें. अमन चैन से रहने वाले झारखंडवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है.'

Last Updated : Jan 7, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.