ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : बीच-बचाव करने गए भाजपा नेता की हत्या, एक गिरफ्तार - झड़प में भाजपा के स्थानीय नेता की हत्या

पश्चिम बंगाल के तुफानगंज नकटी गाछ ग्राम पंचायत में भाजपा के स्थानीय नेता की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई. भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

भाजपा बूथ सचिव की हत्या
भाजपा बूथ सचिव की हत्या
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:29 PM IST

कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बुधवार को दो सामुदायिक क्लबों के सदस्यों के बीच झड़प में भाजपा के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का दी गई. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.

मृतक के परिजन ने बताया कि यह घटना तूफानगंज क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई. हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के बूथ सचिव कलाचंद कर्माकर (55) ने झगड़ा कर रहे दो क्लब के सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया, तो लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि इससे कर्माकर अचेत हो कर जमीन पर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, स्थानीय प्रतिबंध हो सकते हैं लागू : स्वास्थ्य मंत्री

कर्माकर की पत्नी आरोप है कि उन्हें डंडे से मारा गया था. वहीं भाजपा की जिला इकाई ने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर दोष मढ़ा है. भाजपा के स्थानीय नेता सौरभ दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार जिले में अपना आधार खो दिया है और अब वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींन्द्रनाथ घोष ने आरोपों को खारिज किया और उन्हें निराधार बताया. उन्होंने कहा कि स्थानीय झगड़े के कारण घटना हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भाजपा मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है.

बात दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं को भी अमित शाह ने अपने दौरे में भुनाया. कोलकाता पहुंचते ही उन्होंने पुलिस कस्टडी में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की. वहीं एक कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में भाजपा ने 'नबन्ना चलो' रैली भी निकाली थी.

कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बुधवार को दो सामुदायिक क्लबों के सदस्यों के बीच झड़प में भाजपा के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का दी गई. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.

मृतक के परिजन ने बताया कि यह घटना तूफानगंज क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई. हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के बूथ सचिव कलाचंद कर्माकर (55) ने झगड़ा कर रहे दो क्लब के सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया, तो लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि इससे कर्माकर अचेत हो कर जमीन पर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, स्थानीय प्रतिबंध हो सकते हैं लागू : स्वास्थ्य मंत्री

कर्माकर की पत्नी आरोप है कि उन्हें डंडे से मारा गया था. वहीं भाजपा की जिला इकाई ने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर दोष मढ़ा है. भाजपा के स्थानीय नेता सौरभ दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार जिले में अपना आधार खो दिया है और अब वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींन्द्रनाथ घोष ने आरोपों को खारिज किया और उन्हें निराधार बताया. उन्होंने कहा कि स्थानीय झगड़े के कारण घटना हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भाजपा मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है.

बात दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं को भी अमित शाह ने अपने दौरे में भुनाया. कोलकाता पहुंचते ही उन्होंने पुलिस कस्टडी में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की. वहीं एक कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में भाजपा ने 'नबन्ना चलो' रैली भी निकाली थी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.