ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल सहित सभी चुनावी राज्यों में भाजपा की होगी जीत : गोपाल अग्रवाल

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:09 PM IST

ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा गोपाल अग्रवाल ने कहा कि आज जिस तरह से पश्चिम बंगाल और असम में प्रथम चरण की वोटिंग हुई है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि जनता भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के साथ पूरी तरह से खड़ी है.

bjp
bjp

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दावा किया है कि इन दोनों राज्यों में उसकी सरकार बनानी तय है. पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. पश्चिम बंगाल और असम दोनों जगहों पर वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल अग्रवाल ने कहा

भाजपा का मानना है कि पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के अलावा मतदान सफल रहा. हालांकि पश्चिम बंगाल में हिंसा की कई घटनाएं हुईं, जिनमें से शुभेंदु अधिकारी के भाई पर भी हमला किया गया. वहीं, दूसरी ओर लेफ्ट के एक नेता की भी गाड़ी तोड़ी गई और उन्हें भीड़ ने वहां से खदेड़ दिया. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पहले जितनी हिंसा हुआ करती थी, उससे इस बार कुछ कम हुई है. चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का कहना है कि पश्चिम बंगाल और असम में काफी अच्छी वोटिंग हुई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं और ममता बनर्जी के बीच जिस तरह का तनाव देख रहे हैं और जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ता हरकतें कर रहे हैं, उससे यह साफ हो चुका है कि पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी हार रही है.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल फिलहाल केरल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे केरल में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ रोड शो में शामिल थे और यहां भी पश्चिम बंगाल को लेकर बहुत जबरदस्त उत्साह है. यहां की जनता भी इस बात को मान रही है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आने की पूरी संभावना है. असम में भी भाजपा की सरकार का गठन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि केरल देश को एक बड़ा सरप्राइस देने जा रहा है.

यह भी पढ़े-चुनावी राज्यों में कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी : डॉ. समीरन पांडा

अग्रवाल ने कहा कि यहां प्रधानमंत्री 30 मार्च और 2 अप्रैल को आएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी केरल पहुंचने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, इससे पता लग रहा है कि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित पश्चिम बंगाल और असम सभी प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की जीत होगी.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दावा किया है कि इन दोनों राज्यों में उसकी सरकार बनानी तय है. पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. पश्चिम बंगाल और असम दोनों जगहों पर वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल अग्रवाल ने कहा

भाजपा का मानना है कि पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के अलावा मतदान सफल रहा. हालांकि पश्चिम बंगाल में हिंसा की कई घटनाएं हुईं, जिनमें से शुभेंदु अधिकारी के भाई पर भी हमला किया गया. वहीं, दूसरी ओर लेफ्ट के एक नेता की भी गाड़ी तोड़ी गई और उन्हें भीड़ ने वहां से खदेड़ दिया. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पहले जितनी हिंसा हुआ करती थी, उससे इस बार कुछ कम हुई है. चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का कहना है कि पश्चिम बंगाल और असम में काफी अच्छी वोटिंग हुई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं और ममता बनर्जी के बीच जिस तरह का तनाव देख रहे हैं और जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ता हरकतें कर रहे हैं, उससे यह साफ हो चुका है कि पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी हार रही है.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल फिलहाल केरल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे केरल में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ रोड शो में शामिल थे और यहां भी पश्चिम बंगाल को लेकर बहुत जबरदस्त उत्साह है. यहां की जनता भी इस बात को मान रही है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आने की पूरी संभावना है. असम में भी भाजपा की सरकार का गठन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि केरल देश को एक बड़ा सरप्राइस देने जा रहा है.

यह भी पढ़े-चुनावी राज्यों में कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी : डॉ. समीरन पांडा

अग्रवाल ने कहा कि यहां प्रधानमंत्री 30 मार्च और 2 अप्रैल को आएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी केरल पहुंचने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, इससे पता लग रहा है कि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित पश्चिम बंगाल और असम सभी प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की जीत होगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.