ETV Bharat / bharat

सीटी रवि का दावा, तमिलनाडु में लहराएगा भाजपा का परचम

तमिलनाडु भाजपा प्रभारी सीटी रवि ने दावा किया है कि राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमें लोगों से भरपूर समर्थन मिला है, जिसकी वजह से हम जीत के प्रति आशावादी हैं.

सीटी रवि का दावा
सीटी रवि का दावा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:15 AM IST

बेंगलुरु : तमिलनाडु भाजपा प्रभारी सीटी रवि ने सोमवार को कहा कि वेत्रीवेल यात्रा और जल्लीकट्टू ने पार्टी के लिए विजय मार्ग तैयार किया है. इस बार भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि भाजपा की वेत्रीवेल यात्रा के दौरान लोगों से भरपूर सहयोग मिला है.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भले ही तमिलनाडु में डीएमके सत्ता में थी, इसके बावजूद जल्लीकट्टु पर प्रतिबंध लगा था. लेकिन 2016 में मोदी सरकार आई और जल्लीकट्टु पर से प्रतिबंध हट गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही जल्लीकट्टु को जानवरों के प्रति क्रूरता नहीं, बल्कि संस्कृति का प्रतिबिम्ब बताया.

पढ़ें- तमिलनाडु : अर्थी पर लेटकर मंदिर आते हैं भक्त, जानें महात्मय

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता आए. भले ही यहां केवल 20 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, लेकिन इस चुनाव को हमने गंभीरता से लिया है. खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने जोरशोर से प्रचार किया.

उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान हमें लोगों से भरपूर समर्थन मिला है, जिसकी वजह से हम जीत के प्रति आशावादी हैं.

बेंगलुरु : तमिलनाडु भाजपा प्रभारी सीटी रवि ने सोमवार को कहा कि वेत्रीवेल यात्रा और जल्लीकट्टू ने पार्टी के लिए विजय मार्ग तैयार किया है. इस बार भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि भाजपा की वेत्रीवेल यात्रा के दौरान लोगों से भरपूर सहयोग मिला है.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भले ही तमिलनाडु में डीएमके सत्ता में थी, इसके बावजूद जल्लीकट्टु पर प्रतिबंध लगा था. लेकिन 2016 में मोदी सरकार आई और जल्लीकट्टु पर से प्रतिबंध हट गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही जल्लीकट्टु को जानवरों के प्रति क्रूरता नहीं, बल्कि संस्कृति का प्रतिबिम्ब बताया.

पढ़ें- तमिलनाडु : अर्थी पर लेटकर मंदिर आते हैं भक्त, जानें महात्मय

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता आए. भले ही यहां केवल 20 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, लेकिन इस चुनाव को हमने गंभीरता से लिया है. खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने जोरशोर से प्रचार किया.

उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान हमें लोगों से भरपूर समर्थन मिला है, जिसकी वजह से हम जीत के प्रति आशावादी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.