अगरतला: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 60 में से 55 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आएगी. भाजपा के 'बूथ विजय अभियान' की शुरुआत करने के कार्यक्रम में शामिल होने अगरतला पहुंचे सरमा ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से जो वादा किया था, महामारी के बावजूद उससे कहीं अधिक काम किया है.
उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने असम में पहला विधानसभा चुनाव जीता था, तो दिल्ली के लोगों ने इसे आकस्मिक घटना करार दिया था. मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, 'जब भाजपा ने असम में दूसरे कार्यकाल के लिए जीत दर्ज की, तो दिल्ली के लोगों ने स्वीकार किया कि पार्टी ने पूर्वोत्तर में अपना स्थायी आधार मजबूत कर लिया है. इस बार, पार्टी दो और राज्यों - मेघालय और नगालैंड- के साथ त्रिपुरा में जीत हासिल करेगी.' (इनपुट- भाषा)