ETV Bharat / bharat

भाजपा को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी : शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar ) ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर कहा है कि पूरा विपक्ष किसानों के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकाएगी.

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:58 PM IST

शरद पवार
शरद पवार

नई दिल्ली : राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar )ने मंगलवार को भाजपा को लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri incident) की भारी कीमत चुकाने की चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा विपक्ष किसानों के साथ है.

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री (former Union Agriculture Minister) पवार ने हिंसा को किसानों पर हमला बताते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की है और लोग उन्हें उनकी जगह बताएंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार, वे बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं. जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई थी, हम उत्तर प्रदेश में ऐसी ही स्थिति देख रहे हैं. आज या कल उन्हें (भाजपा) को इसकी इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.

हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पवार ने किसानों को आश्वासन दिया कि पूरा विपक्ष उनके साथ है और जल्द ही भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगा. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की भी मांग की.

उन्होंने कहा कि मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि वे किसानों की आवाज को दबाने में सफल नहीं होंगे. पूरे देश के किसान एकजुट हैं और सरकार में बैठे लोगों द्वारा सत्ता के इस दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

उन्होंने सांसदों और मुख्यमंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए यूपी सरकार पर भी निशाना साधा.

पढ़ें - प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र में उनके मौलिक अधिकारों की हत्या करने जैसा है. पवार ने कहा कि यह एक या दो दिन के लिए किया जा सकता है, लेकिन लंबे समय में वे सफल नहीं होंगे. लोग उन्हें अपनी जगह दिखाएंगे.

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने भी मंगलवार को इस उत्पीड़न के खिलाफ राजनीतिक दलों (political parties ) द्वारा संयुक्त कार्रवाई का आह्वान किया.

नई दिल्ली : राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar )ने मंगलवार को भाजपा को लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri incident) की भारी कीमत चुकाने की चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा विपक्ष किसानों के साथ है.

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री (former Union Agriculture Minister) पवार ने हिंसा को किसानों पर हमला बताते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की है और लोग उन्हें उनकी जगह बताएंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार, वे बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं. जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई थी, हम उत्तर प्रदेश में ऐसी ही स्थिति देख रहे हैं. आज या कल उन्हें (भाजपा) को इसकी इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.

हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पवार ने किसानों को आश्वासन दिया कि पूरा विपक्ष उनके साथ है और जल्द ही भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगा. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की भी मांग की.

उन्होंने कहा कि मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि वे किसानों की आवाज को दबाने में सफल नहीं होंगे. पूरे देश के किसान एकजुट हैं और सरकार में बैठे लोगों द्वारा सत्ता के इस दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

उन्होंने सांसदों और मुख्यमंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए यूपी सरकार पर भी निशाना साधा.

पढ़ें - प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र में उनके मौलिक अधिकारों की हत्या करने जैसा है. पवार ने कहा कि यह एक या दो दिन के लिए किया जा सकता है, लेकिन लंबे समय में वे सफल नहीं होंगे. लोग उन्हें अपनी जगह दिखाएंगे.

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने भी मंगलवार को इस उत्पीड़न के खिलाफ राजनीतिक दलों (political parties ) द्वारा संयुक्त कार्रवाई का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.