मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गंठबंधन की संभावनाओं को लेकर शनिवार को रहस्य और भी गहरा गया. जब वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल सवाल का सीधा जवाब देने से बचते नजर आए.
चंद्रकांत पाटिल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली में हैं. वहीं प्रदेश में नेता विपक्ष फडणवीस ने रहस्यपूर्ण तरीके से कहा कि 2024 का आम चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के पास सिर्फ एक इंजन होगा.
गौरतलब है कि रेलवे इंजन मनसे का चुनाव चिन्ह है. पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, पाटिल पहले ही अपनी स्थिति और मनसे के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के संदर्भ में पार्टी का रुख स्पष्ट कर चुके हैं हालांकि, 2024 के (आम) चुनावों में भाजपा एक ही इंजन के साथ जा रही है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने हालांकि, यह साफ नहीं किया कि इससे उनका मतलब मनसे के साथ हाथ मिलाने से था या आम चुनावों में भाजपा के अकेले जाने से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से पाटिल को हटाए जा सकने की अटकलों पर फडणवीस ने कहा, राज्य में पाटिल के नेतृत्व में पार्टी अच्छा कर रही है और सभी नेता उनके साथ हैं. राज्य में फिलहाल नेतृत्व में बदलाव की कोई बातचीत नहीं है.
मुंबई में शुक्रवार को मनसे प्रमुख के घर पर उनसे मुलाकात के बाद पाटिल ने कहा था कि फिलहाल गठबंधन की संभावना नहीं है. इस बैठक ने हालांकि संभावित गठबंधन की अटकलों को हवा दे दी क्योंकि मुंबई में अगले साल बीएमसी के चुनाव होने है.
इसे भी पढ़े-पूर्व आयुक्त Parambir Singh के खिलाफ मामले की जांच के लिए बनी SIT
पाटिल ने कहा था, राज ने मुझे बताया था कि मुंबई में रह रहे गैर मराठी लोगों के खिलाफ उनके मन में कोई द्वेष नहीं है. हमारे अब भी कुछ राजनीतिक मतभेद हैं और फिलहाल चुनावों से पहले हाथ मिलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
शनिवार को पाटिल ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, मैं यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राज ठाकरे के साथ मुलाकात के बारे में बताने आया हूं और कोई भी फैसला इन नेताओं द्वारा लिया जाएगा. वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्र हित भी ध्यान में रखना होगा.
(पीटीआई-भाषा)