ETV Bharat / bharat

यूपी में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी : अठावले - BJP will get 300 seats in UP says Ramdas Athawale

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार बनाने में सफल रहेगी. पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के साथ हुई घटना पर अठावले ने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है.

Ramdas Athawale
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 11:13 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 1:01 AM IST

अहमदाबाद : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनहितैषी और विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन यह चिंता का कारण नहीं है. अठावले ने कहा कि जो लोग पार्टी से अलग हो रहे हैं, वे ऐसे लोग हों, जिन्हें टिकट न मिलने की आशंका थी.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव 10 फरवरी से शुरू होंगे. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का एलान गत जनवरी को किया था. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा था कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा. वहीं 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण की मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना करायी जाएगी.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ 325 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भाजपा को अकेले 40 प्रतिशत के लगभग वोट के साथ 312 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल ( एस ) को 9 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 2017 में 21.82 प्रतिशत मत के साथ समाजवादी पार्टी को 47 और 22.23 प्रतिशत मत के साथ बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें - pm modi security breach inquiry : गृह मंत्रालय ने बनाई जांच समिति

वहीं पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्रीा नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रद्द (pm punjab programme cancelled) हो गया था. गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Security breach) बताया था.

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच (pm modi security breach inquiry) करने के लिए गृह मंत्रालय ने जांच समिति का गठन किया है. गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय समिति पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने के कारणों की पड़ताल करेगी. गृह मंत्रालय की समिति का गठन घटना के एक दिन बाद किया गया. पीएम मोदी को कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के कारण 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहने के बाद पंजाब की अपनी यात्रा से वापस लौटना पड़ा था.

अहमदाबाद : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनहितैषी और विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन यह चिंता का कारण नहीं है. अठावले ने कहा कि जो लोग पार्टी से अलग हो रहे हैं, वे ऐसे लोग हों, जिन्हें टिकट न मिलने की आशंका थी.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव 10 फरवरी से शुरू होंगे. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का एलान गत जनवरी को किया था. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा था कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा. वहीं 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण की मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना करायी जाएगी.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ 325 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भाजपा को अकेले 40 प्रतिशत के लगभग वोट के साथ 312 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल ( एस ) को 9 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 2017 में 21.82 प्रतिशत मत के साथ समाजवादी पार्टी को 47 और 22.23 प्रतिशत मत के साथ बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें - pm modi security breach inquiry : गृह मंत्रालय ने बनाई जांच समिति

वहीं पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्रीा नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रद्द (pm punjab programme cancelled) हो गया था. गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Security breach) बताया था.

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच (pm modi security breach inquiry) करने के लिए गृह मंत्रालय ने जांच समिति का गठन किया है. गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय समिति पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने के कारणों की पड़ताल करेगी. गृह मंत्रालय की समिति का गठन घटना के एक दिन बाद किया गया. पीएम मोदी को कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के कारण 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहने के बाद पंजाब की अपनी यात्रा से वापस लौटना पड़ा था.

Last Updated : Jan 17, 2022, 1:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.